नगरीय निकायों में E-KYC में लापरवाही पर सीएमओ को नोटिस जारी करें: कलेक्टर मिश्रा


कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नगरीय निकायों में ई-केवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी जनपद सीईओ को ई-केवाईसी कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने शिकायतों के शीघ्र निपटारे और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।


आशीष यादव
धार Published On :

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्टर सभागृह में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि नगर निकायों में ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले सीएमओ को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि वे ई-केवाईसी के कार्य पर फोकस करें और इसे शीघ्र पूरा करें। इसके साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण कर कृषि और राजस्व विभाग मिलकर बीमा कंपनियों को रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो सके।

 

शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

कलेक्टर मिश्रा ने सीएम समाधान ऑनलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कोर्ट के मामलों में देरी न करने की हिदायत भी दी। साथ ही, सीएम हाउस की शिकायतों के मामलों का भी तेजी से निपटारा करने को कहा।

 

सोलर संयंत्र और जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में तेजी

शासकीय भवनों पर सोलर संयंत्र लगाने के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को तुरंत जानकारी भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जाति प्रमाण पत्र बनाने में देरी करने वाले बीईओ और बीआरसी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इसके वेरिफिकेशन कार्य को जल्द पूरा करने को कहा।

 

तालाबों और नदियों की स्वच्छता पर जोर

बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने जिले के सभी तालाबों और नदियों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। प्लास्टिक और पॉलिथीन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उन्होंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पीथमपुर की प्लास्टिक निर्माण कंपनियों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के भी निर्देश दिए।

 

कृषि संगठनों के साथ बैठक

कलेक्टर ने हाल की बारिश के प्रभाव को देखते हुए राजस्व अधिकारियों को किसान संगठनों के साथ बैठक करने और ग्राम पंचायतों में पटवारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 


Related





Exit mobile version