धार में नर्सिंग कॉलेजों पर फिर से सीबीआई का शिकंजा, संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में जांच


सीबीआई ने धार के संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़े की जांच की, जिससे नर्सिंग माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई अवैध कॉलेजों पर प्रशासन ने ताले लगाए।


आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले के तिरला गांव स्थित संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में एक बार फिर सीबीआई की टीम ने दस्तक दी, जिससे नर्सिंग कॉलेज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों हुए नर्सिंग घोटाले के बाद, जहां धार का नाम चर्चाओं में आया था, वहीं इस ताजा कार्रवाई ने घोटाले में शामिल स्थानीय लोगों की भूमिका को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है।

 

जांच की गंभीरता

सीबीआई की टीम ने तिरला के संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में दस्तावेजों की गहन जांच की। बताया जा रहा है कि इस जांच में न्यायाधीश और राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। जांच के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। संजीवनी कॉलेज में फर्जीवाड़े के संदेह के चलते सीबीआई की टीम ने कॉलेज में तीन दिन तक डेरा डाले रखा और गुप्त रूप से जांच को अंजाम दिया।

फर्जीवाड़े के नए खुलासे

इस जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों के नर्सिंग कॉलेजों में संभावित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामलों पर भी ध्यान केंद्रित किया। सूत्रों के मुताबिक, धार कॉलेज के संचालक चौहान से भी पूछताछ की गई, जो रिश्वत देने के आरोपों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सीबीआई की इस जांच की अंतिम रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

कई नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई

नर्सिंग कॉलेजों में व्यापक फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद, नर्सिंग काउंसिल को भंग करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। सरकार ने नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की फिर से जांच के आदेश दिए थे, जिसके तहत अलग-अलग टीमें बनाई गईं। इस कार्रवाई का असर यह हुआ कि कई अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग कॉलेज बंद होने की तैयारी में हैं। पिछले दिनों जिले के नौ से अधिक कॉलेजों को ‘अनफिट’ घोषित किया गया था, जो बाद में कथित रूप से ‘फिट’ घोषित हो गए थे।

धार, पीथमपुर, कुक्षी और धामनोद के कई नर्सिंग कॉलेजों पर जिला प्रशासन ने ताले जड़ दिए हैं। कुछ कॉलेजों में तो आवश्यक फैकल्टी भी मौजूद नहीं है, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

 

नतीजों का इंतजार

सीबीआई की इस ताजा कार्रवाई से धार जिले के नर्सिंग कॉलेज संचालकों में खलबली मच गई है। अब सभी की नजरें सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट पर हैं, जो इस घोटाले से जुड़े नए खुलासे कर सकती है।


Related





Exit mobile version