भाजपा-कांग्रेस नेता के बीच मारपीट के बाद मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर राजनैतिक मुद्दों को लेकर हुआ था विवाद


कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, दो युवक घायल व 11 खिलाफ प्रकरण दर्ज। कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष ने पु‍लिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, चाकूबाजी में युवा मोर्चा जिला मंत्री घायल।


आशीष यादव
धार Published On :
dhar politician fight

धार। गंधवानी में रविवार की रात दो युवकों के बीच हुए आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है की दोनों युवकों के बीच बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर राजनैतिक मुद्दो की बहसबाजी चल रही थी।

रविवार रात में गंधवानी में दोनो का आमना- सामना होने पर आपस में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने एक पक्ष के आवेदन पर कारवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ जान से मारने सहित विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के दिए गए आवेदन पर अभी कोई कारवाई नहीं की गई है। युवकों के भाजपा-कांग्रेस दलों से जुड़े होने के चलते मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। पुलिस कारवाई को लेकर भाजपा के अनेक नेता देर रात तक पुलिस थाने पर डटे रहे।

इस दौरान भारी भीड़ भी पुलिस थाने पर जमी रही। सूचना के बाद प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी गंधवानी पहुंचे और कांग्रेसियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रविवार रात 8 बजे के लगभग युवा मोर्चा जिला मंत्री विश्वास चौहान अपने दोस्‍त राहुल गायकवाड के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। तभी सबरंग चौपाटी पर मोटरसाइकल को रोककर गंधवानी के टीकम वर्मा, अमन शर्मा, आदर्श शर्मा, रवि शर्मा, बबलू शर्मा, शिवम तिवारी, अनुराग राठौड़, सतपाल बरनाला, अजय छाबड़ा, पारु छाबड़ा, अंशुल राठौर ने विश्वास के साथ मारपीट शुरू कर दी। गंधवानी पुलिस ने विश्वास चौहान की शिकायत पर हत्‍या का प्रयास और मारपीट जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन –

युवकों के बीच हुई इस मारपीट की घटना में पुलिस ने अभी एक पक्ष के आवेदन पर ही कारवाई की है जबकि दूसरे पक्ष में भी एक युवक के साथ जमकर मारपीट हुई है।

दूसरे पक्ष के नेपाल मंडलोई ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि सबरंग चौपाटी पर दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी विश्वास चौहान ने आकर मेरे दोस्त अमन शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार को रोकने के दौरान अमन को हाथ में गहरी चोट आई है।

विश्वास के साथ विकास मेहरवाल, राकेश मोटसरा, राहुल प्रजापत, मनीष चौहान, सुमित चौहान, जयु शर्मा, लोकेश काग, अनिल प्रजापत, गुड़ा सेन, किशोर गायकवाड, मुकेश चौहान, राजेश चौहान ने भी लठ्ठ व पत्थर से सुनियोजित हमला किया।

कांग्रेस का आरोप – पुलिस भाजपा का एजेंट बन कार्य कर रही

भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने हम लोगों के उपर झूठा प्रकरण दर्ज किया है। घटना के समय आपसी विवाद को सुलझाने के लिए हम लोग बीचबचाव कर रहे थे। हम पर झूठा प्रकरण दर्ज करवाने के लिए भाजपा के तमाम नेता देर रात तक पुलिस पर दबाव बनाते रहे। पुलिस भी भाजपा का एजेंट बन चुकी है। झूठे प्रकरण दर्ज कर हम लोगो को दबाने की नाकाम कोशिश की गई है। क्षेत्र का कांग्रेसी कार्यकर्ता डरने वाला नही है। – सतपाल बरनाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

भाजपा के दबाव में दर्ज किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण –

गंधवानी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण की कार्रवाई को भाजपा के दवाब में की गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर पक्षपात किया है। वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर निर्दोष कांग्रेसियों के विरुध्‍द असत्‍य प्रकरणों को समाप्‍त करना चाहिए। – कमल किशोर पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष


Related





Exit mobile version