घाटाबिल्लौदः 50 फीट हवा में उड़ते हुए पलटी कार, मौके पर तीन की मौत


घाटाबिल्‍लौद पुलिया से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में भाजपा नेता सहित दो महिलाओं की मौके पर मौत।


DeshGaon
धार Published On :
ghatabillod car accident

धार। इंदौर-अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग के घाटाबिल्‍लौद बायपास पर एक अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक देवास जिले के हैं। मृतकों में भाजपा नेता विपिन ठाकुर भी शामिल हैं। हादसे में शिकार हुए सभी मृतक धार किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए बेटमा इंदौर अस्‍पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के परिवार की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के घाटाबिल्लोद बायपास पर एक हुंडई कार एमपी09सीके7748 अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी और कार सवार तीनों लोग कार सहित उछलकर पुलिया से नीचे जा गिरे।

इस दर्दनाक हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और तीनों लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घाटाबिल्‍लौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए बेटमा अस्‍पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों में भाजपा नेता भी शामिल –

हादसे में मृत एक युवक के जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी मिला है जिसमें भाजपा नेता विपिन सिंह पिंटू ठाकुर नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्‍याण प्रकोष्‍ठ देवास लिखा है। साथ ही हादसे में मृत दो महिलाओं जिसमें एक महिला मृतक की मां थी व एक महिला रिश्तेदार थी जो कि इंदौर निवासी थी।

हादसे में इनकी हुई मौत –

घाटाबिल्लौद के पास हुई दुर्घटना में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जिसमें देवास निवासी विपिन पिता गिरवर ठाकुर उम्र 48 वर्ष, शारदा पति गिरवर ठाकुर उम्र 75 वर्ष निवासी देवास व निर्मला पति गोविंद सिंह परिहार इंदौर उम्र 73 वर्ष ने मौके पर दम तोड़ दिया।


Related





Exit mobile version