बिना परमिट के बस ले जा रही थी बारात, प्रशासन ने जब्त कर पहुंचाया आरटीओ ऑफिस


सोमवार को भी यात्री बसों की चालानी कार्रवाई की गई और इस दौरान बिना परमिट ले जाई जा रही निजी यात्री बस अलीराजपुर की ओर से जब्त किया गया है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar rto seized bus

धार। जिले में अवैध रूप से चलाई जाने वाली यात्री बसों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य ने बिना परमिट चलाई जा रही एक और निजी यात्री बस को जब्त किया है।

जिला परिवहन अधिकारी वैश्य ने बताया कि उनकी टीम द्वारा जिले भर में यात्री बसों के साथ अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है जिसमें अभी तक एक यात्री बस को जब्त कर आरटीओ आफिस पहुंचाया गया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को भी यात्री बसों की चालानी कार्रवाई की गई और इस दौरान बिना परमिट ले जाई जा रही निजी यात्री बस अलीराजपुर की ओर से जब्त किया गया है।

बस को जब्त करने के बाद उसे आरटीओ कार्यालय में रखा गया है। बस को आरटीओ कार्यालय में रखा गया है और पकड़ी गई बस से चालान राशि भरवाई जाएगी। अन्य वाहनों के भी दस्तावेजों की जांच की गई है।

गाड़ी रूकवाकर की गई जांच –

धार शहर में अलग-अलग चौराहे पर स्पॉट लगाकर बस व अन्य वाहनों को रोका गया और उनके दस्तावेज जांचे गए। दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर उन पर चालानी कार्रवाई की गई। ओवरलोड वाहनों को पकड़ कर भी उनके चालान बनाए गए।

शहर में कार्रवाई का पता लगते ही कई बसों ने अपने रास्ते बदल लिए। कई चालक कार्रवाई को देखते हुए ड्रेस पहनने लगे।

50 से अधिक वाहनों की जांच की गई –

इंदौर-अहमदाबाद रोड व अन्य जगह मिलाकर 50 से अधिक जगह बसों व अन्य वाहनों को रोक कर जांच की गई। लगभग 20 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।

साथ ही साथ बसों के ड्राइवरों को समझाईश दी गई कि रॉन्ग साइड से वाहन ना गुजारें व बसों में सभी नियमों का पालन करें। बसों में यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था भी आरटीओ द्वारा देखी गई।

आगे भी की जाएगी कार्रवाई –

जिले में यात्री बसों की लगातार चेकिंग की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है। बिना परमिट, टैक्स, फिटनेस, जीपीएस आदि की जांच की जा रही है – ज्ञानेंद्र वैश्य, आरटीओ, धार


Related





Exit mobile version