धारः एकतरफा प्‍यार में युवती पर दागी थी गोलियां, आरोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर


बसंत विहार गोलीकांड में एसपी ने आरोपी पर घोषित किया 10 हजार रुपये का इनाम। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित। पढ़िए एकतरफा प्‍यार में हत्‍या की पूरी कहानी…


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार। धार शहर के बसंत विहार कॉलोनी में हुई सनसनीखेज गोलीकांड के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। पुलिस और प्रशासनिक अमले ने ब्रम्‍हाकुंडी स्थित आरोपी द‍ीपक राठौड के अवैध मकान को ध्‍वस्‍त कर दिया है।

बुधवार की शाम एसडीएम, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्‍या में नगरपालिका और पुलिस का अमला ब्रम्‍हाकुंडी पहुंचा और आरोपी दीपक के मकान को खाली करवाने के बाद जेसीबी के माध्‍यम से जमींदोज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार ने आरोपी पर इनाम की भी घोषणा की है। मंगलवार सुबह के समय कोर्ट में पेशी पर जाते समय आरोपी ने एकतरफा प्‍यार में युवती की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।

एकतरफा प्‍यार में मारी गोली –

शुरुआती जांच में पुलिस को एफतरफा प्‍यार में हत्‍या करने का एंगल मिला है। आरोपी दीपक दो साल से युवती से एकतरफा प्‍यार करता था और शादी करना चाहता है। इसी बीच दोनों परिवार में विवाद भी हुआ।

विवाद के कारण आरोपी दीपक की मां ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी, जिसका आरोप भी युवती और उसके परिजनों पर लगा था। पूर्व में भी युवती ने आरोपी दीपक पर छेड़छाड़ सहित अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था, जिसकी पेशी पर जाने के दौरान युवती की हत्‍या हो गई।

dhar teenage girl murder

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल –

परिजनों के अनुसार तीनों बहनें प्राइवेट नौकरी कर घर का संचालन करती थी। दो बहनें पेट्रोल पंप पर काम करती थी जबकि पूजा ने कुछ दिनों पहले ही रेस्‍टोरेंट पर काम करना बंद किया था व दूसरे के घरों में सुबह काम करती थी।

बुधवार को भी तीनों बहनें सुबह रोज की तरह काम पर जाने के लिए निकली थीं। दो बहनें पेट्रोल पंप की ओर अपने काम पर चली गईं थीं जबकि पूजा कोर्ट में पेशी के लिए निकली थी।

बसंत बिहार कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के समीप पहुंचते ही आरोपी ने पूजा पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया जिससे पूजा की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

तीन फायर की आवज सुनकर बाहर निकले लोग –

घटना में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गर्मी के दिनों में मोहल्‍ला सुनसान रहता है। सुबह के समय कई छात्र-छात्राएं क्षेत्र से गुजरते हैं। सुबह के 11 से 11.30 बजे घर के अंदर थे तभी बम फूटने जैसी तीन बार आवाजें आईं।

बाहर आकर देखने पर एक युवती को अचेतावस्‍था में रास्‍ते में पड़ा देखा जिसके पास करीब तीन गोलियों के खोखे और खून था। पास जाकर देखा तो युवती की सांसें चल रही थीं।

हालांकि, थोडी देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोडी देर में पुलिस आई और युवती के शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्‍पताल भिजवाया गया।

आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित –

युवती की गोली मारकर हत्‍या करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी हासिल की। एसपी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की। साथ ही सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, नौगांव टीआई भागचंद तंवर और कोतवाली टीआई दीपक चौहान को लेकर टीमें भी गठित की गई हैं।

जमींदोज हुआ आरोपी का मकान –

firing accused house bulldozied

राजस्‍व विभाग और नगरपालिका की टीम ने ब्रम्‍हाकुंडी स्थित आरोपी दीपक का मकान जमींदोज कर दिया। शाम के समय क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में पुलिसबल तैनात किया गया जिसके बाद आरोपी के मकान को नगरपालिका के कर्मचारियों से खाली करवाया गया और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

मोके पर यह थे अधिकारी –

एएसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीएम दीपाश्री गुप्ता, सीएमओ निशिकांत शुक्ला, आरआई अरविंद डांगी, तहसीदार दिनेश उईके, नौगांव टीआई बीएस तंवर, दीपक चौहान, लोकेंद्र भदौरिया, आनंद तिवारी आदि अधिकारी मौजूद थे।

मामले में एसडीएम दीपाश्री गुप्‍ता ने बताया कि

गोलीकांड के मुख्‍य आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर बना हुआ था। अतिक्रमण होने की वजह से नगरपालिका व पुलिस के साथ मिलकर राजस्‍व की टीम ने कार्रवाई की है, साथ ही निर्माण को तोड़ा गया है।



Related