धार। शहर की आदर्श सड़क पर रात के वक्त तेज रफतार से बुलेट चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर से गनशॉट की तरह निकलने वाले पटाखों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
आदर्श सड़क पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने बाइकर्स को रोका और मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्त किए। पुलिस ने कुल 37 साइलेंस जब्त किए जिन्हें सोमवार को बुलडोजर की मदद से नष्ट कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि लगातार क्षेत्र से लोग शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और साइलेंसरों को जब्त कर नष्ट करवाया।
दरअसल त्रिमूर्ति चौराहा से इंदौर नाका तक रात के वक्त लोग टहलने के लिए निकलते हैं। इस क्षेत्र में पॉश कॉलोनियां व अधिकारी वर्ग भी रहते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में रात के वक्त युवकों द्वारा तेज रफतार से बाइक चलाकर स्टंट किए जाते हैं।
बुलेट के साइलेंसर से पटाखे भी फोड़ने की शिकायत आम रहती है। इससे लोगों को खासी परेशानी होती है। साथ ही हादसे की भी संभावना बनी रहती है। इस तरह की शिकायत पुलिस तक पहुंचती है जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की।
37 साइलेंसर पुलिस ने किए जब्त –
बीती रात कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच की। इस दौरान 37 बुलेट की मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए हैं। इन जब्त साइलेंसरों पर पुलिस ने सोमवार को दोपहर में ट्रैफिक थाने के बाहर बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट करवा दिया।
इस दौरान सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के चलते कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 37 साइलेंसर जब्त किए गए। इन्हें बुलडोजर की मदद से नष्ट करवाया गया है।
लोग होते हैं परेशान, दिखावे की कार्रवाई –
शहर में यातायात व पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई तो की गई, लेकिन दिखावे मात्र की। अभी शहर में सैकड़ों गाड़ियां मॉडिफाई साइलेंसर वाली दौड़ रही हैं। इसके द्वारा रोड पर स्टंटबाजी के साथ पटाखे फोड़ते हुए जाते हैं जिससे घूमने वालों के साथ राहगीरों को भी परेशानी होती है।
यहां तक कि लड़कियों के पास आकर बाइक से पटाखे फोड़ने जैसी आवाज निकालते हैं जिससे अन्य वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार तो इन पटाखों के आवाज के कारण कई दुर्घटना भी हो गई है। पिछले दिनों एक बाइक सवार इसकी वजह से गिर गया था।