धारः ज्ञानपुरा गांव में वेयर हाउस का शटर तोड़कर अनाज की बोरी ले गए बदमाश


गोदाम से करीब ढाई सौ अनाज की बोरियां चोरी होने की बात बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar theft in warehouse

धार। तिरला थाने के ग्राम ज्ञानपुरा में बने एक वेयर हाउस में से बड़ी मात्रा में अनाज की बोरियां चोरी हुई हैं। बीती रात अज्ञात बदमाश गोदाम के पीछे का शटर तोड़कर घुसे और अनाज की सैकड़ों बोरियां भरकर ले गए।

चोरी की इस घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गई और पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, गोदाम संचालक नरेंद्र कुमार राठौड़ के वेयर हाउस में चोरी हुई है। अज्ञात बदमाश गोदाम के पीछे का शटर तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों की संख्या करीब 20 से 25 के आसपास बताई जा रही है। पूरी गैंग ने आकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान गोदाम से करीब ढाई सौ अनाज की बोरियां चोरी होने की बात बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।

अलग-अलग व्यापारियों का था अनाज –

गोदाम में अलग-अलग व्यापारियों का अनाज रखा हुआ था इसलिए चोरी गई बोरियों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।
तिरला टीआई बीएस तंवर ने बताया कि वेयर हाउस से अनाज की बोरियां चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। मौका-मुआयना कर जांच की जा रही है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची –

चोरी की सूचना पर धार से एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा व चोरी की घटना को लेकर बारीकी से जांच शुरू कर दी।

तिरला टीआई बीएस तंवर के अनुसार सुबह जानकारी लगी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ बोरियां समीप के खेत में मिल गई हैं। प्रकरण दर्ज कर जांच की जारी है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।


Related





Exit mobile version