पर्यटन नगरी मांडू में ‘धार का किला : धार नगर की ऐतिहासिक विरासत का साक्षी’ पुस्‍तक का विमोचन


पीथमपुर टीआई आनंद तिवारी द्वारा लिखी किताब में मिलेगी धार किले के संपूर्ण इतिहास की जानकारी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar fort

धार। पर्यटन नगरी मांडू के ऐतिहासिक जहाज महल में आयोजित कार्यक्रम में धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी पीथमपुर आनंद तिवारी द्वारा धार किले के इतिहास पर लिखी पुस्तक ‘धार का किलाः धार नगर की ऐतिहासिक विरासत का साक्षी’ का विमोचन किया।

जहाज महल परिसर में आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार तथा धार जिला के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारी अभिनव सिंह तथा विशाखा यादव एवं शिवम प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।

आनंद तिवारी द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में धार के किले के संपूर्ण इतिहास का विस्तृत वर्णन हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी किया गया है तथा धार किले के विभिन्न महलों व महत्वपूर्ण स्थानों का सुंदर चित्रों के माध्यम से विवरण प्रस्तुत किया है।

इसके कारण यह पुस्तक अत्यंत आकर्षक लगती है। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी पीथमपुर आनंद तिवारी वर्तमान में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से डॉक्टरेट की पढ़ाई भी कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version