
जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। शहर के घोड़ा चौपाटी स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में यह प्रक्रिया चल रही है, जो लगभग एक महीने तक चलेगी। मूल्यांकन के पहले चरण में 37 हजार उत्तर पुस्तिकाएं धार पहुंच चुकी हैं, जिन्हें गोपनीय कक्ष में रखा गया है।
पहले दिन शिक्षकों को हिंदी और अंग्रेजी विषय की कॉपियां जांचने के लिए दी गईं। इस दौरान यदि किसी शिक्षक द्वारा गलत मूल्यांकन किया जाता है तो प्रति प्रश्न 100 रुपये की पेनल्टी लगाई जाएगी। बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्दी तैयार करने के लिए तीन सौ अनुभवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन पहले दिन 110 शिक्षक अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
10वीं और 12वीं की कॉपियों की तेजी से जांच जारी
शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए प्रतिदिन एक शिक्षक को 30 से 35 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का लक्ष्य दिया है। पहले चरण में कक्षा 10वीं की हिंदी और 12वीं की हिंदी एवं अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
अब तक:
- 12वीं की 5500 कॉपियां 104 शिक्षकों द्वारा जांची जा चुकी हैं।
- 10वीं की 4500 कॉपियां 92 शिक्षकों द्वारा मूल्यांकित की गई हैं।
मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सात शिक्षकों पर एक उप मुख्य परीक्षक तैनात किया गया है, जो गलतियों को तुरंत सुधारने का कार्य कर रहे हैं।
शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य
इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षकों को प्रतिदिन सुबह 9:45 बजे मूल्यांकन केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
- शिक्षकों को अधिकतम 35 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने को दी जा रही हैं।
- मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।
- CCTV कैमरों की निगरानी में कॉपियों की जांच हो रही है, जिसे भोपाल स्थित शिक्षा विभाग भी देख सकता है।
- उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने के बाद नंबर तुरंत कंप्यूटर पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा।
शिक्षकों को मिलेगा मेहनताना, गलती पर लगेगी पेनल्टी
मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों को 10वीं की प्रति कॉपी 15 रुपये और 12वीं की प्रति कॉपी 16 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, यदि कोई शिक्षक गलत अंक देता है या मार्किंग में गलती करता है, तो प्रति प्रश्न 100 रुपये की पेनल्टी लगेगी।
अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी
पहले दिन 128 शिक्षक उपस्थित रहे, जबकि 110 शिक्षक अनुपस्थित थे। इन शिक्षकों को सहायक आयुक्त कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति आवश्यक है।
ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि हो रही
उप मूल्यांकन अधिकारी ओमप्रकाश बैरागी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य की निगरानी के लिए मुख्य परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो न्यूनतम और अधिकतम अंक वाली कॉपियों की दोबारा जांच कर रहे हैं। सभी अंक ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी।