जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी: तीन दर्जन से अधिक दावेदार मैदान में


धार में BJP जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी आयोजित की गई। 85 प्रतिनिधियों ने अपने पसंदीदा नाम बंद लिफाफों में सौंपे। तीन दर्जन से अधिक दावेदार मैदान में हैं।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए पार्टी संगठन द्वारा गुरुवार को रायशुमारी की गई। यह आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में किया गया, जहां बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। रायशुमारी की निगरानी संगठन के निर्वाचन पर्यवेक्षक और प्रदेश पदाधिकारियों ने की।

इस अवसर पर मंदसौर सांसद और संगठन चुनाव पर्यवेक्षक सुधीर गुप्ता तथा भोपाल विधायक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामेश्वर शर्मा मौजूद थे। मंच पर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, धार विधायक नीना वर्मा और बदनावर विधायक कालू सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।

रायशुमारी में तीन नाम देने का निर्देश

85 प्रतिनिधियों ने अपने पसंदीदा तीन-तीन नाम बंद लिफाफों में लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे। पार्टी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी को एक जनजातीय वर्ग और एक महिला उम्मीदवार का नाम अनिवार्य रूप से देना होगा। इस पर विचार रायशुमारी के दौरान किया गया।

प्रमुख दावेदारों के नाम

जिला अध्यक्ष पद के लिए तीन दर्जन से अधिक दावेदार मैदान में हैं। इनमें प्रमुख रूप से मौजूदा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, दिलीप पटोदिया, नीलेश भारती, प्रकाश धाकड़ और सौरभ शर्मा के नाम शामिल हैं।

रायशुमारी में कौन शामिल हुआ

रायशुमारी में 85 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशी, नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, और नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष शामिल थे।

धार विधानसभा का दबदबा

अब तक धार विधानसभा से सबसे अधिक जिला अध्यक्ष चुने गए हैं। इनमें प्रभु राठौर, राजीव यादव, दिलीप पटोदिया और अनंत अग्रवाल का नाम शामिल है। बदनावर से वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी और खेमराज पाटीदार, धरमपुरी से विनोद शर्मा और कुक्षी से रमेश धाड़ीवाल जिला अध्यक्ष रहे हैं। हालांकि, सरदारपुर और गंधवानी से अभी तक कोई जिला अध्यक्ष नहीं बना है। रायशुमारी के बंद लिफाफों में दिए गए नामों की समीक्षा के बाद संगठन जल्द ही नए जिला अध्यक्ष की घोषणा करेगा।



Related