भाजपा पार्षद अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, 57 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त

आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले में पुलिस ने भाजपा के पार्षद रमेश राजपूत और उनके साथी नितिन राठौर को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक इनोवा कार में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने कार से ₹57,000 मूल्य की अंग्रेजी शराब और करीब ₹10 लाख की इनोवा कार जब्त की।

साइबर क्राइम ब्रांच को इस तस्करी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर नौगांव पुलिस ने शारदा रेस्टोरेंट के पास संदिग्ध वाहन (एमपी-09 सीई-3625) को रोका। तलाशी में सिग्नेचर, बकार्डी और ब्लेंडर प्राइड जैसे अंग्रेजी ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुईं।

थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि रमेश राजपूत राजगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 से भाजपा पार्षद हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, शराब की मात्रा कम होने के कारण उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

पुलिस की सक्रियता और हालिया कार्रवाई

धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में हुई गिरफ्तारी एसपी के उसी निर्देश का हिस्सा है।

इससे पहले 10 अक्टूबर 2024 को तिरला में शराब से भरा एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ था। उस मामले में 18 जनवरी को पुलिस ने फरार आरोपित राहुल रामसिंह अचाले को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि यह शराब राजगढ़ निवासी सिद्धार्थ जायसवाल से खरीदी गई थी। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। यह मामला विपक्ष के लिए सरकार और सत्ताधारी दल को घेरने का एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर मामलों में जनप्रतिनिधियों का शामिल होना शासन और प्रशासन की साख पर सवाल खड़े करता है। पुलिस अधीक्षक ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिले में अवैध शराब के मामलों में हालिया कार्रवाई यह दिखाती है कि पुलिस अब इस पर कड़ी निगरानी रख रही है।