धार/धरमपुरी। जिले के धरमपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रॉले को ओवरटेक कर रही बस की चपेट में आने की वजह से बाइक सवार युवक की मौत हुई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस को आग लगा दी। करीब आधे घंटे बस जलती रही और उसमें से आग की लपटें उठती रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने में देरी होने के कारण बस पूरी तरह जल गई।
बस के संपर्क में आने के कारण पास ही में खड़े एक सीमेंट के बैग से भरे से ट्रॉले ने भी आग पकड़ ली। राहत की बात यह है कि बस में सवार किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत अब से कुछ देर पहले बस की चपेट में आने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। बस ट्रॉले को ओवरटेक कर रही थी। इस बीच बाइक सवार नौमान खान बस की चपेट में आ गया।
इस हादसे में बाइक सवार नौमान की मौत होने की जानकारी सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी। आगजनी की घटना के कारण धरमपुरी-खलघाट मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
इसके साथ ही हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
राहत की बात है कि हादसे में बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। इधर घटना की सूचना के बाद धरमपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
आक्रोशित लोग बस और ट्रॉले के चालकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। धरमपुरी पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि हादसा ओवरटेक करते वक्त हुआ। मामले की जांच की जा रही है।