भोजशालाः 66वें दिन हुए सर्वे में निकली संगमरमर की प्रतिमा, चेहरा खंडित


भोजशाला के भीतर जीपीआर तकनीक से हुआ यज्ञ कुंड का सर्वे


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल डिपार्मेंट द्वारा इंदौर हाई कोर्ट के आदेश पर वैज्ञानिक सर्वे किया जा रहा है। रविवार को सर्वे के 66वें दिन भोजशाला के भीतर जीपीआर मशीनों की मदद से यज्ञ कुंड का टीम ने सर्वे किया। रविवार को सुबह 6 बजे से ही सर्वे की शुरुआत हो गई थी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। इस दौरान यज्ञकुंड सहित उत्तरी व दक्षिणी भाग में टीम ने खुदाई भी की।

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की टीम द्वारा भोजशाला में जीपीआर सर्वे किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार से ही हुई है। पहले दिन के ट्रायल के बाद रविवार को टीम ने मशीनों की मदद से यज्ञकुंड का सर्वे किया। दिनभर टीम यहीं पर काम करती रही. इसके अलावा टीम ने एक अन्य पॉइंट भी मार्क किया है। बताया जा रहा है कि इस पॉइंट पर सोमवार को टीम काम कर सकती है।

खुदाई में निकली मूर्ति
रविवार को आर्कियोलॉजिकल की टीम ने उत्तर और दक्षिणी भाग में खुदाई की इस दौरान उत्तरी भाग में एक मूर्ति सहित तीन अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष की तरफ से सर्वे में शामिल हुए. गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तरी भाग में संगमरमर की एक मूर्ति मिली है। शर्मा ने बताया कि इस तरह की एक मूर्ति पहले भी भोजशाला के भीतर से उत्खनन के दौरान मिली थी। इस तरह की एक अन्य मूर्ति अब उत्तर ही हिस्से से निकली है। हालांकि प्रतिमा का मुंह खंडित है. इसके अलावा दो अन्य अवशेष भी मिट्टी के भीतर से निकले हैं. जिन्हें टीम ने सर्वे में शामिल किया है।



Related