भव्य मां वाग्देवी मातृशक्ति कांवड़ यात्राः हजारों माता-बहनों द्वारा होगा भगवान धारनाथ का जलाभिषेक


इस कांवड़ यात्रा में धार नगर व समीपस्थ गांवों से हजारों की संख्या में माता-बहनें सम्मिलित होंगी। मातृशक्ति कांवड़ यात्रा धार के प्राचीनतम प्रसिद्ध शिवालय नागचंद्रेश्वर मंदिर कालभैरव मार्ग से प्रातः दस बजे प्रारम्भ होगी।


DeshGaon
धार Published On :
kanwar yatra

धार। भोजशाला एवं मां वाग्देवी की मुक्ति व उनके वैभवशाली गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज उत्सव समिति द्वारा हर साल की भांति इस साल भी पवित्र श्रावण मास में सोमवार को भव्य मां वाग्देवी मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।

इस कांवड़ यात्रा में धार नगर व समीपस्थ गांवों से हजारों की संख्या में माता-बहनें सम्मिलित होंगी। मातृशक्ति कांवड़ यात्रा धार के प्राचीनतम प्रसिद्ध शिवालय नागचंद्रेश्वर मंदिर कालभैरव मार्ग से प्रातः दस बजे प्रारम्भ होगी।

इस साल निकाली जाने वाली मातृशक्ति कांवड़ यात्रा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर स्वराज अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मां भारती के ज्ञात-अज्ञात वीर बलिदानियों के सम्मान में समर्पित होगी।

मां वाग्देवी मातृशक्ति कांवड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भोजशाला दर्शन हेतु ज्योति मंदिर पहुंचेगी। भोजशाला दर्शन व अल्पाहार पश्चात कांवड़ यात्रा धारेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

यहां हजारों माता-बहनों द्वारा धार के अधिपति भगवान धारनाथ का मां नर्मदा व एवं स्वतः प्रकट सरस्वती ज्ञानकूप के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा।

उक्त कांवड़ यात्रा में समिल्लित होने हेतु चंदा भाभर, पप्पी मकवाना, सरला पांडर, डाली जाधव, विधि जैन, रेखा सिसोदिया, उमा सेन, रेखा चौहान, ज्योति राठौर, उषा चौहान, जमनाबाई, रेखा परमार, संगीता, सुमन जाट, सविता लोधा, सुमन व्यास, लीलावती ठाकुर, शोभा दीदी, कलावती रघुवंशी, भागवंती टांक, ललिता राठौड़ दीदी, नीतू, अनिता बोरासी, संगीता दीदी, तारा चौहान, सुनीता शर्मा, शारदा बाई, कविता लश्करी आदि मातृशक्ति द्वारा बीते एक माह से नगर व गांवों में संपर्क कर तैयारी की गई है।

मां वाग्देवी मातृशक्ति कांवड़ यात्रा में माता-बहनों से सम्मिलित होने व नगर के व्यापारियों से उक्त कांवड़ यात्रा के भव्य स्वागत हेतु भोज उत्सव समिति के अशोक जैन, अरविंद चौधरी, कृष्णा नागर, विश्वास पांडे, द्वारकाधीश राठौड़, द्वारका अग्रवाल, विमल जी गोधा, जगदीश जी शर्मा, बाबूलाल जी नायक, प्रवीण गोधा, राजेश शुक्ला, जगदीश राठौड़, सुमित चौधरी, अभिषेक चतुर्वेदी, बैरागी जी, गोपाल जी शर्मा, पप्पू डामोर, बडू भाभर, दिनेश पटेल, ओम प्रजापत, सतीश सोनी, बंटी राठौड़, बलराम प्रजापत, सुधीर वाजपेयी, प्रकाश कसेरा, संजय शर्मा, बलवीर अरोरा, विजय वर्मा, सुनील पांडर, शुभम पटेल, विक्रम रघुवंशी, शुभम राठौड़, चुन्नू जायसवाल, सागर मेहता, पदम् लववंशी, पवन चौहान, राजेश कलसाडिया, पवन गजादेशी ने आह्वान किया है। उक्त जानकारी समिति के महामंत्री हेमंत दौराया द्वारा दी गई।


Related





Exit mobile version