बदनावर-उज्जैन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: 5 की मौत, कई घायल


बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर बुधवार रात रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की टक्कर से भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया।


आशीष यादव
धार Published On :

बुधवार देर रात बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा बदनावर के समीप पोल्ट्री फार्म के सामने रात करीब 11 बजे हुआ, जब रॉन्ग साइड से आ रहे एक गैस टैंकर ने पिकअप और कार को जोरदार टक्कर मार दी।

 

हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस के अनुसार, बदनावर-उज्जैन रोड पर ट्रक, पिकअप और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

 

क्रेन की मदद से निकाले शव

हादसे की सूचना मिलते ही बदनावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर क्रेन की मदद से वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को बदनावर के सरकारी अस्पताल और कुछ को रतलाम रेफर किया गया।

 

मृतकों की पहचान जारी

बदनावर टीआई अमित कुमार कुशवाह ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ मृतक मंदसौर जिले के सितामऊ क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं। हादसे में मृत एक व्यक्ति की पहचान वीरमलाल पिता प्रभुलाल गायरी, निवासी कोटड़ा बहादुर के रूप में हुई है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

 

स्थानीय लोग पहुंचे मदद के लिए

हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। बताया जा रहा है कि मृतक जिस वाहन में सवार थे, उसका नंबर एमपी-14-सीडी-4554 है।

 

 





Exit mobile version