पिता की अस्थियां और फोटो लेकर धरने पर बैठे बच्चे: बदनावर में किसान की हत्या का विरोध


बदनावर में किसान की हत्या और सोयाबीन लूट की घटना पर किसानों ने मंडी गेट पर धरना दिया। मृतक के बच्चों ने पिता की अस्थियां और तस्वीर लेकर न्याय की मांग की। प्रशासन ने एसआईटी जांच का आश्वासन दिया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :
बदनावर में किसान की हत्या: बच्चों ने पिता की अस्थियां लेकर दिया धरना, प्रशासन ने एसआईटी जांच का आश्वासन दिया

बदनावर की कृषि उपज मंडी के पास किसान की हत्या और सोयाबीन भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने की घटना के बाद से किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को रतलाम और बदनावर क्षेत्र के किसानों ने मंडी गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक चले आंदोलन के बाद प्रशासन ने एसआईटी से जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया।

दरअसल, 27 नवंबर को रतलाम जिले के धानासूता गांव में रहने वाला किसान राजेश उर्फ राजू पांचाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन भरकर बदनावर मंडी में बेचने के लिए आया था। शाम करीब 7:52 पर वह अकेला ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मंडी में प्रवेश करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा था। वहीं, रात करीब 9:16 पर कुछ लोग सोयाबीन भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी से बाहर ले जाते हुए नजर आए। घटना वाले दिन से ही किसान मंडी से लापता था। उसकी लाश 28 नवंबर को मंडी से 5 किलोमीटर दूर पेटलावद रोड पर चंदवाड़िया गांव के पास मिली थी। वहीं, लापता ट्रैक्टर शंकरपुरा घाट के पास और ट्रॉली रलायता गांव के पास मिली, किंतु उसमें सोयाबीन नहीं था।

पिता की अस्थियां और फोटो लेकर धरने पर बैठे बच्चे

हत्या कांड के आठ दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने के विरोध में धानासूता समेत रतलाम जिले के कई गांव के किसान और बदनावर क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां पर धरना दिया। इसमें मृतक राजेश पांचाल की 10 साल की बेटी कशिश पांचाल और 8 साल का बेटा ऋषभ भी शामिल हुए। बेटी पिता की फोटो और बेटा ऋषभ अस्थियां लिए हुए था।

इस दौरान एसडीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, टीआई अमित सिंह कुशवाह और मंडी सचिव मदन सिंह अखाड़े ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की, किंतु किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। किसानों की मांग थी कि हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और निष्पक्ष जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाए।

धार की खबरः आय से अधिक संपत्ति पर आयकर विभाग का छापा: 12 ठिकानों पर कार्रवाई

प्रशासन का आश्वासन

एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर ने धरने को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह से चर्चा की। उन्होंने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का संकेत दिया। इसके बाद एसडीएम दीपक चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया कि हत्याकांड की जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी, हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा और मृतक के परिवार को मंडी अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस दौरान मंडी के कर्मचारियों ने अपनी ओर से 50 हजार रुपये इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को सौंपे।

किसानों की चेतावनी

इस मामले को लेकर किसान खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।  किसान नेता डीपी धाकड़ ने चेतावनी दी कि यदि आठ दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम दीपक चौहान ने दोहराया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है। मंडी की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।


Related





Exit mobile version