खबर का असरः जागा प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी, श्री चिंतामन गणेश समिति पर मामला दर्ज


नियमों को ताक पर रख दूसरे दिन भी आयोजक समिति द्वारा फिल्मी गानों पर युवतियों को खुलेआम जनता के सामने नचाया गया। इसके बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।


आशीष यादव
धार Updated On :
dhar obscene dance

धार। अनंत चतुर्दशी के दिन चल समारोह व उसके दूसरे दिन बाद मंडी में आयोजित कार्यक्रम में युवतियों द्वारा मंडी परिषद में डांस करवाया गया था व शहर भर में युवतियों को नचाया गया था।

उसको लेकर प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और उसने बड़ी कार्यवाही करते हुए श्री चिंतामन गणपति समिति पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस विभाग ने आयोजनकर्ता समिति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

ज्ञात रहे धार में श्री चिंतामन गणपति समिति छत्रपुरा द्वारा अष्टलक्ष्मी पर आधारित झांकी का निर्माण करवाया गया था। वहीं चल समारोह में संस्कृति की धज्जियां उड़ाई गई। फिल्मी गानों पर युवतियों का डांस पूरी रात सड़कों पर हुआ है।

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि दूसरे दिन जब खड़ी झांकियों को निहारने शहरवासी मंडी पहुंचे, तब श्री चिंतामण गणेश समिति छत्रीपुरा की झांकी से कुछ दूरी पर फिल्मी गानों पर युवतियां थिरकते नजर आईं जो कि पूरी संस्कृति की धज्जियां उड़ा रही थीं। प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देनी वाली प्रदेश सरकार के आला अधिकारी इस कार्यक्रम में मूकदर्शक बने रहे।

प्रशासन की बिना अनुमति के आयोजक समिति द्वारा चलित ट्रॉले पर फूहड़ता भरे गानों पर पूरी रात युवतियों का डांस चलता रहा। नियमों को ताक पर रख दूसरे दिन भी आयोजक समिति द्वारा फिल्मी गानों पर युवतियों को खुलेआम जनता के सामने नचाया गया। इसके बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

सूत्रों के मुताबिक दूसरे दिन मंडी परिसर में हो रहे डांस कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के दौरान रेफर किया गया है।


Related





Exit mobile version