ठंड की ठंडक के बीच मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण शुरु


जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और मतदान सामग्रियां का वितरण आज सुबह से प्रारंभ हो गया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

विधानसभा चुनाव 2023 तहत धार जिले में शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान जिले के 1879 मतदान केन्द्रों में होगा। मतदान के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण आज  सुबह से शुरु कर दी है। सभी दलों तो शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुचना है टेक्निकल कालेज में व्यापक व्यवस्था की गई है। अधिकांश मतदान दल कालेज से  सामग्रियां लेकर  अपने अपने मतदान केन्दों पर रवाना हो गए। सामग्रियां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सेकड़ों अधिकारी व कर्मचारी को सौंपी गई है। इनके द्वारा मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर मतदान सामग्री का वितरण किया गया।

जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और मतदान सामग्रियां का वितरण आज सुबह से प्रारंभ हो गया। इस बार मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये कालेज से की जा रही है मतदान केन्द्रवार टेबले लगाई गई है। इन टेबलों पर चार-चार कुर्सिया लगाकर मतदान दलों को बैठाकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और मतदान सामग्री वितरित की गई।

यह खास  व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है। वही टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्रवार की गई।  जिले में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1879 मतदान केन्द्रों के लिये टेबल कुर्सिया की व्यवस्था रखी गई  । हर विधानसभा क्षेत्र को पहचान के लिये अलग-अलग कलर दिये गये है। मिश्रा ने आगे  बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये टेबल-कुर्सियों की कतारे बनाई गई है। वही सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के प्रवेश और निकासी के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग द्वार बनाए गये है। खास बात यह है कि मतदान दलों को जिस टेबल से सामग्री दी जा रही है, उसी टेबल पर मतदान के पश्चात सामग्री प्राप्त की जायेगी। मतदान सामग्री वितरित और प्राप्ति के लिये 2066 दल बनाए गये है। एक दल में चार कर्मचारी और पांच सहायक रखे गये है। इस तरह एक दल में नौ कर्मी रहेंगे

मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम-मिश्रा
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि मतदान को  लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। मतदान सामग्री वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए गए है।इस बात का ध्यान रखा गया है कि मतदान सामग्री प्राप्त ओर जमा करने   में कर्मचारी व अफ़सरो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विधानसभावार व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिले में आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए है।



Related