विधानसभा का चुनावी कार्यक्रम शुरू, यहां जानिए धार जिले से जुड़ी हर ज़रूरी बात


चुनाव आयोग ने आसान बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की एक अभ्यार्थी के 5 व्यक्ति और 3 वाहन ही रहेंगे शामिल


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

 

मध्य प्रदेश विधनसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों को जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार से नामांकन भरने का श्री गणेश हो गया है।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। प्राप्त नामांकन फॉर्म्स की समीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन भरने के इच्छुक दावेदार जिला निर्वाचन कार्यालय या निर्धारित स्थान से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही यहीं पर ही फॉर्म जमा करने होंगे।

 

सिर्फ छह दिन मिलेंगे:

इस बार प्रत्याशी को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ छह दिन का ही समय मिलेगा, क्योंकि 22 अक्टूबर को रविवार है। 24 अक्तूबर को दशहरा। 28 अक्तूबर को शनिवार और 29 को रविवार है। इन चार दिनों में शासकीय अवकाश रहेगा। इस दिन नामांकन पत्र नहीं लिए जा सकेंगे। ऐसे में नॉमिनेशन को लेकर बहुत कम समय मिलेगा।

प्रत्याशी देख रहे शुभ मुहूर्त:

बता दें विधानसभा चुनाव में पर्चा भरने के लिए प्रत्याशी शुभ-अशुभ का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे नामांकन से पहले शुभ मुहूर्त पता कर रहे हैं। उसके अनुसार ही वे नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे। 25 को एकादशी, 26 को प्रदोष में भी शुभ मुहूर्त 21 अक्टूबर को नामांकन के पहले दिन नवरात्र की सप्तमी है । 23 अक्टूबर की रात 2:45 बजे से पंचक लग जाएंगे। इसी बीच 25 अक्टूबर को एकादशी रहेगी, जबकि 26 को प्रदोष रहेगा । कम समय मिलने के कारण प्रत्याशी अपने-अपने पंडितों, ज्योतिषाचार्यों से शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं, ताकि नामांकन का काम शुभ मुहूर्त में हो सके। सबसे अच्छा मुहूर्त 23 अक्टूबर (सोमवार) को है। इस दिन नवरात्र की नवमी भी है। इसीलिए अधिकतर प्रत्याशी इसी दिन नामांकन भरेंगे। इसको देखते हुए चुनाव कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।

दिग्गजों का टाइम:

इधर, भाजपा कांग्रेस इस नामांकन भरने की प्रकिया को भी भुनाना चाहती है। ऐसे में कई प्रत्याशियों के नामांकन केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में भरवाने की रणनीति बनाई जा रही है। उनसे इसके लिए समय मांगा जा रहा है। गौरतलब है कि राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। जहां भाजपा ने अब 228 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने 229 नाम जारी कर दिए हैं।

 

कब-कब जमा होंगे नामांकन

21 अक्टूबर, शनिवार को नामांकन दाखिल करने का पहला दिन रहेगा।

22 अक्टूबर, रविवार को शासकीय अवकाश होने से नामांकन नहीं लिए जाएंगे।

23 अक्टूबर, सोमवार को नामांकन दाखिल होंगे।

24 अक्टूबर, मंगलवार को दशहरा होने से छुट्टी रहेगी।

25 अक्टूबर बुधवार को नामांकन भरे जा सकेंगे।

26 अक्टूबर, गुरुवार को भी नामांकन लिए जाएंगे।

27 अक्टूबर, शुक्रवार को नामांकन लिए जाएंगे।

28 अक्टूबर, शनिवार को छुट्टी रहेगी।

29 अक्टूबर, रविवार को छुट्टी रहेगी।

30 अक्टूबर, सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा।

 

 

उम्मीदवारों के लिए यह गाइडलाइन 

उम्मीदवार रिटर्निंग अधिकारी के सामने खुद मौजूद रहकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उम्मीदवार के साथ 4 अन्य लोग भी रह सकते हैं।

नामांकन फॉर्म के साथ उम्मीदवार को फॉर्म-2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।bआपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिए प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।

कहा कितने मतदान केंद्र

सरदारपुर में 273, गंधवानी में 280, कुक्षी में 273, मनावर में 261, धरमपुरी में 244, धार में 300 तथा विधानसभा बदनावर में 248 मतदान केंर्द्र है। इन मतदाता केंद्रों में से 50 आदर्श मतदान केंद्र, 14 दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित, 21 महिलाकर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र प्रस्तावित है। जिले में 5 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एवं 2 सामान्य विधानसभा क्षेत्र है।

जिले की सात विधानसभा में मतदाता

कुल 16 लाख 61 हजार 510

पुरूष मतदाता- 8 लाख 32 हजार 443

महिला मतदाता- 8 लाख 29 हजार 1

दिव्यांग मतदाता-13 हजार 357

जिले के मतदान केंद्र-1879

अन्य-54

अधिकारी- कर्मचारी नियुक्त:

पिछले दिनों निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जिले की सातों विधानसभाओं के जिला मतदान के लिए नियुक्त किए जाने वाले मतदानकर्मी, सेक्टर अधिकारी सहित अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

 

भरे जा रहे है नामांकन

21 अक्टूबर से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदारों से नामांकन फार्म जमा की शुरू हो गई है। अभ्यार्थियों के फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर लेंगे। एक अभ्यार्थी के साथ 5 लोग व 3 वाहन शामिल रहेंगे। इस बार निर्वाचन ने चुनाव आयोग ने आसान बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की है

अश्विनीकुमार रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम, धार



Related