भोजशाला में ASI का सर्वे, परिसर में मुस्लिम मान्यता वाले परिसर में मिलीं हिन्दू आस्था से जुड़े पत्थर और मूर्तियां

हिन्दू मान्यताओं से जुड़े बहुत से साक्ष्य मिलने का दावा अब तक किया गया है, इस दौरान नृसिंह मूर्तियां और स्तंभ मिले हैं। हालांकि इसकी पुष्टि हाईकोर्ट के सामने आने वाली एएसआई की फाइनल रिपोर्ट में ही होगी।

ऐतिहासिक भोजशाला और कमाल मौला मस्जिद के बीच मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे सर्वे में अब हिन्दू पक्ष के दावे ज्यादा मजबूत होते दिखाए जा रहे हैं। पुरातत्व विभाग के 9 सदस्यों ने 35 श्रमिकों के साथ सर्वे किया। बुधवार को 97वें दिन टीम को जो अवशेष मिले हैं उन्हें लेकर हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा किया है।

हिंदू पक्ष का कहना है कि दरगाह परिसर के कॉर्नर में भगवान नृसिंह की मूर्तियां और देवी की मूर्ति का मुख मिला है। इससे पहले भी इस तरह की खबरें आती रहीं हैं। यह दावे इसलिए होते हैं क्योंकि दोनों पक्षकार के प्रतिनिधि सर्वे के दौरान मौजूद रहते हैं।

दरगाह परिसर में मिली मूर्तियां:

हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को एएसआई की टीम ने कमाल मौलाना दरगाह परिसर के पश्चिमी हिस्से से लगे कार्नर पर टीम ने मिट्टी हटाते हुए 8 अवशेष बरामद किए हैं। इनमें एक अवशेष में माता की मूर्ति का मुख है। जबकि दो अन्य मूर्तियां भगवान नृसिंह के स्वरूप में हैं। पांच अवशेष भी मिले हैं। इनमें स्तंभों के अवशेष शामिल हैं। जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।

पानी निकासी का इंतजाम:

भोजशाला में एएसआई के 9 सदस्यों ने 35 श्रमिकों के साथ सर्वे किया। इसमें एक टीम भोजशाला के अंदर बारिश के पानी की निकासी के लिए इंतजाम करने में जुटी रही। भोजशाला के भीतर एक स्थान पर पानी भरने की जानकारी सामने आने के बाद टीम ने इस जगह पर ड्रेसिंग कर मिट्टी का भराव किया। ताकि पानी का ठहराव न हो। वहीं मुस्लिम पक्ष ने भी कमाल मौलाना दरगाह परिसर और भोजशाला के कुछ स्थानों पर पानी भरने पर निकासी का इंतजाम करने की मांग रखी है।

First Published on: June 27, 2024 10:10 AM