धारः तोरनोद ब्रिज से 12 देशी कटटे के साथ पकड़ाया हथियार तस्‍कर


ग्राहक को हथियार देने आया था आरोपी, साइबर क्राइम ब्रांच धार ने नौगांव पुलिस टीम के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई।


DeshGaon
धार Published On :
arms dealer arrest dhar police

धार। जिले में अवैध हथियारों का निर्माण कर पड़ोसी राज्‍यों में सप्‍लाई करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग का एक सदस्‍य हथियारों की बड़ी खेप के साथ पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है जिसके पास से 12 देशी कटटे बरामद किए गए हैं।

यह देशी कटटे धार के नौगांव स्थित तोरनोद ब्रिज के समीप आरोपी तस्‍कर डिलीवरी देने के लिए आया था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथियार तस्‍कर को धर दबोचा।

हथियार तस्‍कर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गंधवानी के ग्राम बारिया में हथियार निर्माण करने की बड़ी फैक्‍ट्री चलाई जा रही है जहां से बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्‍लाई पड़ोसी राज्‍यों में होती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्‍होंने बताया कि गंधवानी के बारिया में हथियार बनाकर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हथियार सप्‍लाई किए जा रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर एएसपी देवेंद्र पाटीदार, सीएसपी नीलेश्वर डाबर के निर्देशन में सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा की टीम ने नौगांव टीआई भागचंद तंवर के साथ मिलकर कार्रवाई की।

इस दौरान अवैध हथियारों की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है। साथ ही अवैध हथियारों की हेराफेरी करने वाले एक आरोपी को भी गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

साइबर क्राइम ब्रांच धार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी के ग्राम पानवा का रहने वाला करण पिता रामा वास्‍केल इन दिनों ग्राम बारिया के रहने वाले ईश्‍वर पिता प्रधान के साथ मिलकर अवैध देशी पिस्‍टल व कटटे की खरीदी-बिक्री के व्‍यापार में शामिल होकर मोटी कमाई कर रहा है।

साथ ही सूचना मिली कि करण वास्‍केल अवैध देशी कटटे की बड़ी खेप लेकर किसी ग्राहक को देने के लिए इंदौर-अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर तोरनोद ब्रिज के नीचे एक ढाबे पर आने वाला है।

सूचना पर साइबर क्राइम ब्रांच टीम व नौगांव पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। सूचना के आधार पर पुलिस ने करण वास्‍केल को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना नाम आरोपी करण पिता स्‍व. रामा वास्‍केल निवासी ग्राम पानवा कालियाकुआं गंधवानी बताया।

टीम ने करण की तलाशी ली तो उसके पास से 12 देशी कटटे मिले। नौगांव पुलिस ने आरोपी करण के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट में केस दर्ज किया है। पूछताछ में करण ने बताया ग्राम पानवा से 3-4 किमी दूर बारिया में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।

यह हथियार तस्करी ईश्‍वर बरनाला के संरक्षण में चल रहा है। यहां से हथियार बनाकर राजस्‍थान और गुजरात समेत कई जगहों पर सप्‍लाई किए जा रहे हैं। करण ने पुलिस को बताया वह दो वर्ष से अवैध हथियारों की सप्‍लाई में काम कर रहा है। अवैध हथियार बेचने पर कमिशन के रूप में करण को 300 रुपये प्रति कटटा दिया जाता है।

गुजरात-राजस्‍थान में दर्ज है प्रकरण –

करण की गिरफतारी के बाद पुलिस ने ईश्‍वर का रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर भी गुजरात और राजस्‍थान में अवैध हथियार सप्‍लाई करने के केस की जानकारी मिली जिनमें ईश्‍वर फरार चल रहा है।

एसपी सिंह ने बताया कि ईश्‍वर पर राजस्‍थान के जालौर, जयपुर, झुंझनु व गुजरात के अहमदाबाद में केस दर्ज है, जिसमें वह फरार है। सूचना के बाद पुलिस ने बारिया स्थित ईश्‍वर के घर पर भी दबिश दी, लेकिन ईश्‍वर नहीं मिल पाया है।

इस कार्रवाई में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा, एएसआई भेरू सिंह देवड़ा, राम सिंह गौर, प्रधान आरक्षक गुल सिंह अलावा, राजेश चौहान, बलराम भंवर, आरक्षक राहुल जायसवाल, संग्राम सिंह लोधी, प्रदीप भूरिया, उमेश सोनगरा सहित नौगांव टीआई भागचंद्र तंवर व टीम की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।


Related





Exit mobile version