धार। जिले में चुनावी त्यौहार लौट आया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के तहत धार नगरपालिका सहित मनावर, पीथमपुर व नगर परिषद कुक्षी, डही, धरमपुरी, धामनोद, राजगढ़ व सरदारपुर में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है।
20 जनवरी को इन निकायों में पार्षद चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जबकि तीन दिन बाद 23 जनवरी को परिणामों की घोषण कर दी जाएगी।
पार्षदों में चुने जाएंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष –
तारीखों की घोषणा के साथ ही नगर परिषद के चुनावों का शंखनाद हो गया है। साथ ही राजनीतिक दलों के उम्मीद्वारों के लिए भी मैदान संभालने की घोषण हो चुकी है।
इस बार पार्षदों में से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना जाना है इसलिए इस बार के चुनाव भी काफी टकराव और आत्मसम्मान वाले होना है।
अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए दोनों ही पार्टियां मजबूत चेहरों पर ही दांव लगाना चाहेंगी, जिस पार्टी के पास पार्षदों की संख्या ज्यादा होगी वही सरकार में आ पाएगी।
यह है कार्यक्रम –
30 दिसंबर – निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण में संबंध में सूचना का प्रकाशन
06 जनवरी 2023- नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख
07 जनवरी 2023 नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, जांच
09 जनवरी 2023 नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची और निर्वाचन के प्रतीकों का आवंटन
20 जनवरी 2023 – मतदान
23 जनवरी 2023 – मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा