10 से अधिक गाय पालने पर मिलेगा अनुदान, गोवंश बढ़ावा देने की पहल


अमका-झमका तीर्थ को भव्य तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के साथ होगा मंदिर का कायाकल्प, योजना के साथ विकास की घोषणा


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अमझेरा स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के गोपालकों के लिए कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गोपालक 10 या उससे अधिक गायों का पालन-पोषण करेंगे, उन्हें सरकार अनुदान देगी। साथ ही, गायों से प्राप्त दूध पर भी बोनस दिया जाएगा। बीमार गायों का इलाज भी सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले मवेशियों को गोशालाओं में छोड़ा जाएगा, जिसके लिए नए गोशालाओं का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमझेरा स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण-रूक्मणि हरण स्थल, मां अमका-झमका तीर्थ पर पूजा-अर्चना की और घोषणा की कि इस तीर्थ स्थल का भव्य विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करते हुए मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए प्राक्कलन तैयार हो चुका है और जल्द ही कार्य शुरू होगा।

कार्यक्रम में मालवा के प्रमुख संत कमल किशोर नागर, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, वेलसिंह भूरिया, और पूर्व जिपं सदस्य कमल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अमझेरा प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। मंच पर बालक कृष्ण द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन भी हुआ।

अमझेरा में 3.10 घंटे रुके मुख्यमंत्री:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमझेरा में दोपहर 3:45 बजे अमका-झमका तीर्थ पहुंचे। यहां पूजन-अर्चन के बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने करीब 30 मिनट मंदिर में बिताए और फिर सभा स्थल पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:55 बजे वे धार-इंदौर के लिए रवाना हुए।

मंदिर में पूजा-अर्चना:
मुख्यमंत्री यादव ने माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान कृष्ण के रथ के पहिए के निशान स्थल पर भी पूजा की। अंबिका माता और चामुंडा माता मंदिर में भी मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और कहा, “गोपाल कृष्ण भगवान की जय।”



Related