रबी सीजन की बोवनी के बीच छोटे किसानों को नकद केंद्र से बांट रहे खाद


इस सप्ताह लगेगी चार रैक, रबी सीजन में अब तक 46 हजार 513 मीट्रिक टन खाद का वितरण।


DeshGaon
धार Published On :
farmers waiting for dap

धार। जिले में यूरिया और खाद की आवक लगातार जारी है और कृषि विभाग का कहना है कि लगातार रैक से यूरिया की आपूर्ति हो रही है। ऐसे में दिक्कतें नहीं है।

पिछली बार की तुलना में इस बार अब तक खाद का वितरण भी ज्यादा हुआ है। बड़े-छोटे सभी किसानों को यूरिया आवश्यकतानुसार मिल रहा है। किसानों को नियमित आपूर्ति के लिए सोसायटी से लेकर नकद काउंटर तक खाद की व्यवस्था की गई है।

यही कारण है कि सोसायटियों और नकद विक्रय केंद्रों पर जहां किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगती थी, लेकिन इस बार स्थिति कंट्रोल में नजर आ रही है।

आंकड़ों की माने तो इस बार 76 हजार 342 मीट्रिक टन खाद धार को रबी सीजन के लिए मिला है जबकि 46 हजार 513 मीट्रिक टन यूरिया का अब तक किसानों को वितरण हो चुका है।

वहीं जिले की 110 सोसायटियों और नकद वितरण केंद्रों पर 29 हजार 879 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। ऐसे में खाद को लेकर दिक्कतें नहीं है। कुछ सोसायटियों पर पीओएस मशीन पर स्टॉक चढऩे में तकनीकी दिक्कतें आ रही है। इस कारण जरूरी परेशानी आ रही है।

दो रैक से आए 750 मीट्रिक टन –

जिले में इस बार गत वर्ष की तुलना में ज्यादा खाद का वितरण हुआ है। साथ ही लगातार आपूर्ति जारी है। इस सप्ताह भी दो रैक से खाद की आपूर्ति होगी।

कृषि विभाग के अनुसार रतलाम रैक से 400 मीट्रिक टन खाद जिले को मिल रहा है। जबकि मांगलिया रैक से 350 मीट्रिक टन की आपूर्ति होगी।

स्टॉक की उपलब्धता

– 7166 मीट्रिक टन यूरिया है उपलब्ध।
– 2693 मीट्रिक टन डीएपी है उपलब्ध।
– 5167 मीट्रिक टन एनपीके है उपलब्ध।
– 13877 मीट्रिक टन सुपर की है उपलब्धता।
– 963 मीट्रिक टन पोषश की है उपलब्धता।

बीते वर्षों की स्थिति

वर्ष – वितरण
2019-20 – 56578
2020-21 – 43314
2021-22 – 33816

कृषि विभाग के उपसंचालक जीएस मोहनिया ने बताया कि खाद को लेकर दिक्कतें नहीं है। लगातार रतलाम, इंदौर और मांगलिया रैक से खाद की आपूर्ति हो रही है सोसायटियों और नकद विक्रय केंद्रों से किसानों को खाद का पर्याप्त वितरण हो रहा है। आने वाले दिनों में भी खाद की रैक से आपूर्ति बनी रहेगी इसलिए जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक है।

जिला सहकारिता विभाग के महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने भी बताया कि सोसायटियों से किसानों को खाद दिया जा रहा है। सभी सोसायटी में किसानों को उर्वरक वितरण किया जा रहा है। जैसे-जैसे रैक आ रहे हैं, किसानों को खाद दिया जा रहा है।


Related





Exit mobile version