AIGGPA उपाध्यक्ष चतुर्वेदी बोले- प्रतिभाओं को इसी प्रकार तराशने एवं मौके देने की जरूरत


अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी शुक्रवार को जिले के ग्राम जेतपुरा, 34वीं बटालियन, कृषि विज्ञान केंद्र धार, देलमी स्थित निर्मिती केंद्र तथा मांडू में नवनिर्मित फॉसिल्स पार्क पहुंचे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-talent

धार। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी शुक्रवार को जिले के ग्राम जेतपुरा, 34वीं बटालियन, कृषि विज्ञान केंद्र धार, देलमी स्थित निर्मिती केंद्र तथा मांडू में नवनिर्मित फॉसिल्स पार्क पहुंचे। इस अवसर पर एआईजीजीपीए की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीवी रश्मि, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा टीम के सदस्य साथ थे।

चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम ग्राम जेतपुरा में स्थित गौशाला का अवलोकन किया। यहं उन्होंने संचालक विजया शर्मा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि यहां पर दुर्घटनाग्रस्त व कमजोर हालात में लाई जाने वाली गायों का उपचार किया जाता है।

इसके बाद चतुर्वेदी व टीम ने 34वीं बटालियन में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र धार में जाकर कड़कनाथ मुर्गा पालन, बकरी पालन, अझोला आदि का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण किया तथा जिले के उन्नतशील किसानों से चर्चा कर उनके क्षेत्र की कृषि के बारे में पूछताछ भी की तथा किसानों ने अपने सुझाव भी दिए।

इसके पश्चात दल ने मांडू रोड स्थित निर्मिती केंद्र का अवलोकन किया। दल द्वारा महिला वस्त्र निर्माता समूह धरा के उत्पादन स्थल का निरीक्षण कर भूरि-भूरि सराहना की गई।

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिभा को इसी प्रकार तराशने एवं अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, जिससे माध्यम से स्वरोजगार की असीम संभावनाएं उत्पन्न की जा सकती हैं।

आदिवासी महिला समूह धरा द्वारा निर्मित साडियां को देखकर चतुर्वेदी एवं दल के सदस्यों द्वारा भरपूर सराहना की गई। उन्होंने इटली के फैशन पत्रिका वोग में प्रकाशित कलाकार सीता वसूनिया को विशेष रूप से सराहा।

इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समूह की कार्यविधि एवं प्रशासन द्वारा प्रदत्त सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दल के सदस्यों द्वारा धरा समूह द्वारा निर्मित साडियों को खरीदा भी गया।

दल के सदस्यों द्वारा समूह के विदेशों से ऑर्डर प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर की। इसके पूर्व सुशासन संस्थान के दल द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित नर्सरी का भी अवलोकन किया गया।

इसके पश्चात चतुर्वेदी ने दल के साथ मांडू में फॉसिल्स पार्क का अवलोकन किया। मांडू तथा जिले से प्राप्त प्रचुर जीवाश्मों के बारे में जान कर दल अभिभूत हुआ। उन्होंने कहा कि धार जिले के जीवाश्म संग्रहालय में दुर्लभ एवं विशिष्ट संग्रह हैं तथा यहं के बारे में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी देना चाहिए।

इस दौरान दल के सदस्यों द्वारा डायनासोर के अंडों के साथ फोटो भी लिए गए। यहां उन्हें कलेक्टर सिंह ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से विकसित फॉसिल्स पार्क एक अभिनव प्रयोग है और उम्मीद है कि यह स्थल विद्यार्थियों एवं पर्यटकों हेतु एक नवीन आकर्षण केंद्र बनेगा।



Related