कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद हुईं कृषि मंडियां सोमवार से खुलेंगी, नियमों व सुरक्षा से होगी ख़रीदी


नीलामी में शामिल होने वाले किसानों को पहले पंजीयन करना होगा। महामारी से बचाव के लिए मोबाइल सूचना से हर रोज केवल 100 किसान ही मंडी आ सकेंगे। लंबे अंतराल के बाद 7 जून से कृषि उपज मंडी शुरू होगी।


आशीष यादव
धार Updated On :
dhar-mandi

धार। कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद हुई जिले की अनाज मंडिया सोमवार से फिर से खुलने से किसानों को राहत मिलेगी। कोरोना के कारण अनाज मंडियो में चारों ओर सन्नाटा पसरा था, वहां पर सोमवार से कारोबार शुरू हो जायेगा।

नीलामी में शामिल होने वाले किसानों को पहले पंजीयन करना होगा। महामारी से बचाव के लिए मोबाइल सूचना से हर रोज केवल 100 किसान ही मंडी आ सकेंगे। लंबे अंतराल के बाद 7 जून से कृषि उपज मंडी शुरू होगी।

हामारी से बचाव का पूरा इंतजाम रहेगा। एक दिन में 100 से अधिक किसानों की उपज नीलाम नहीं करने के लिए मंडी प्रशासन ने आने वाले दिन के लिए किसानों को एसएमएस कर निमंत्रण दिया है। हालांकि मंडी प्रशासन ने जाहिर सूचना के माध्यम से नीलामी पंजीयन के लिए मंडी प्रबंधन के कुछ नंबर सार्वजनिक किए हैं।

कोरोना से सुरक्षा पहली प्राथमिकता –

किसान व व्यापारी मंडी को खोलने से पहले व्यापारियों ने सभी से आह्वान किया कि कामकाज के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देनी है। इसके लिए मंडी को खोलने से पहले सैनिटाइज करवाया गया है।

अनाज मंडी कर्मचारी उमेश खेर ने बताया कि

संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए व्यापारियों व किसानों के लिए भी नियम कायदे तय किए गए हैं जिसमें उसे पूरी तरह से दूरी बनाकर रखनी होगी। मंडी में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा और व्यापारी अपनी दुकान के बाहर सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था रखेगा। इसके बाद ही ग्राहक से लेन-देन करेगा। किसी भी स्थान पर चार लोग एकत्रित नहीं होंगे और नियमों का पूरा ध्यान रखवाया जायेगा।

किसान इन नंबरों पर कराएं बुकिंग –

विक्रय के लिए अग्रिम पंजीयन की प्रक्रिया सोमवार से होगी जिसमें किसान मोबाइल नम्बर 8827824306 (उमेश खेर) तथा 9479545100 (राजू राठौड़) पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं एवं एक दिन में 100 पंजीयन ही किये जायेंगे।

इसके बाद अगले दिन पंजीयन होगा। सोमवार से बुधवार तीन दिन गेहूं विक्रय होगी एवं गुरुवार से शुक्रवार दो दिन अन्य सभी जिन्स विक्रय होगी। पंजीकृत किसान को मंडी द्वारा उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेज कर विक्रय हेतू मंडी में आने के लिए तिथि दी जावेगी।

एक पंजीयन पर एक ही वाहन की उपज विक्रय की जायेगी। एसएमएस का प्रमाण मंडी प्रवेश द्वार पर दिखाए जाने पर ही मंडी में प्रवेश दिया जायेगा। एक दिन में 100 वाहनों की नीलामी होगी। सभी विक्रेता कृषक मास्क अनिवार्यतः लगाकर आयेंगे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

वाहन के साथ वाहन चालक एवं विक्रेता कृषक को ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक नीलामी हेतु मंडी में वाहनों को प्रवेश मंडी प्रांगण में व्यवस्था के आधार पर दिया जायेगा।

किसानों का टीकाकरण होना अनिवार्य –

वहीं जो किसान मंडी में उपज बेचने आयेंगे उनका वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होगा और ऐसे किसान ही उपज लेकर मंडी में पहुंच पाएंगे जिनका टीकाकरण हो चुका है।

ऑनलाइन सौदा पत्रक से भी हुई खरीदी –

कोरोना कर्फ्यू के कारण मंडी बंद थी, लेकिन किसान व व्यापारी आपसी सहमति से क्रय-विक्रय मंडी के माध्यम कर रहे थे। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी कर रहे थे। मंडी शुरू होने से अब किसान सीधे मंडी पहुंचकर एक से अधिक व्यापारियों के बीच अपनी उपज का बेहतर दाम प्राप्त कर सकेंगे।

खरीदी शुरू होने पर वह किसान जो गेहूं, चना, डालर की उपज बेचना चाहते हैं। वह मंडी पहुंचकर अपनी उपज बेच सकेंगे। शासन के निर्देश पर शनिवार, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण खरीदी कार्य नहीं हो पाएगा।

सोमवार से खुलेगी मंडी –

कोरोना के कारण अभी तक मंडिया बंद थीं। सोमवार से मंडी खुलेगी। मंडी कर्मचारियों व व्यापारी, हम्माल सभी का टीकाकरण कराने के बाद ही मंडी शुरू की जायेगी। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ख़रीदी की जाएंगी।

– दिव्या पटेल, एसडीएम, प्रशासनिक अधिकारी मंडी, धार

7 जून से प्रारंभ होगी ख़रीदी –

मंडी खरीदी में शासन की कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। बिना मास्क के किसानों व व्यापरियों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। प्रोटोकॉल का पालन मंडी तुलावटी व हम्मालों को भी करना होगा। शिविर लगाकर व्यापारी, तुलावटी व हम्मालों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य चल रहा है।

– केडी अग्निहोत्री, मंडी सचिव, धार


Related





Exit mobile version