अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा 26 जून से, प्रशासन की तैयारी पूरी, सैन्य भर्ती अधिकारी भी पहुंचे


15 जिलों के सात हजार युवा होंगे शामिल, 4 जुलाई तक चलेगी भर्ती


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार में अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा की शुरुआत दूसरी मर्तबा होने जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन की तैयारी अब अंतिम चरणों में हैं। सेना के आला अधिकारी भी धार पहुंच चुके हैं, प्रशासन की टीम के साथ सेना के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया हैं।

इंदौर रोड स्थित साई के मैदान पर अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही हैं। इंदौर- उज्जैन संभाग के 15 जिले के नौजवान यहां पर रैली में शामिल होंगे। बेरीकेड्स से लेकर तमाम व्यवस्था यहां पर पूरी हो चुके हैं, मैदान के अंदर की तैयारी अब अंतिम चरणों में हैं, जिसके बाद अभ्यर्थीयों को प्रवेश दिया जाएगा।

26 जून से भर्ती रैली की शुरुआत:

वही अग्निवीर भर्ती 26 जून से होगी जो 4 जुलाई तक चलेगी। रैली के दौरान करीब 7 हजार युवा शामिल होंगे। जिले में अग्निवीर भर्ती परीक्षा दूसरी बार हो रही हैं, इसके पहले वर्ष 2022 सितंबर में हुई थी। तब हजारों युवा भाग लेने पहुँचे थे। अबकी बार भर्ती रैली की प्रकिया में थोड़ा बदलाव किया गया हैं। पहली मर्तबा हुई परीक्षा में फिजिकल, मेडिकल और फिटनेस पहले देखी गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा हुई थी, अब बदलाव करते हुए लिखित को पास करने वाले युवाओं को यहां पर बुलाया गया हैं। इस तरह होगी भर्ती प्रक्रिया युवाओं को रैली में शामिल होने के लिए सेना द्वारा ई-मेल व फोन के जरिए सूचना भेजी गई हैं। युवाओं को उनके रैली में शामिल होने की दिनांक व समय भी बता दिया गया है।

25 जुलाई को आयेंगे अभ्यर्थी:

रैली में शामिल होने की तिथि व समय भी दिया गया है। इसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग जिले के युवा कब और कितने तारीख़ को पहुंचें वही 26 जून को जो रैली होगी, इसमें युवाओं को एक दिन पूर्व में 25 जुलाई को ही धार में आना होगा इसकी मुख्य वजह 26 जून को अलसुबह 1600 मीटर की दौड़ होगी। इसके पूर्व रात्रि में ही युवाओं को प्रवेश दे दिया जाएगा। सबसे पहले युवाओं के कागज़ात चेक किए जाएंगे। इसके बाद उनकी ऊंचाई नापी जाएगी। इसके बाद अल सुबह 1600 मीटर की दौड़ होगी। दौड़ में जिन युवाओं का चयन होगा। उन्हे अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। सबसे पहले दस्तावेज चेक होंगे, इसके बाद उंचाई मापन और दौड़ होगी, जो इन्हें फेस करके पास होंगे उन्हें अगले चरण में प्रवेश दिया जाएगा। इसी दिन युवाओं का फिजिकल, मेडिकल सहित फिटनेस होंगे। वही आगे की प्रकिया में शामिल किया जायेगा।



Related