युवती के बाद अब समर्थकों ने बढ़ाई मंत्री दत्तीगांव की मुश्किलें, रिसोर्ट मालिक को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज


रिसोर्ट से दो दिन पूर्व युवती का मंत्री पर आरोप लगाने वाला वीडियो हुआ था वायरल, मंत्री समर्थकों के बचाव में उतरी भाजपा, जगह-जगह ज्ञापन सौंपकर पुलिस से झूठी रिपोर्ट खत्म करने की मांग।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
hotel prachi shree

धार। युवती के दो दिन पूर्व बदनावर में किए गए हंगामे से मुश्किलों में फंसे प्रदेश सरकार के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की मुश्किलें समर्थकों ने और बढ़ा दी है।

वीडियो वायरल होने के बाद युवती का खंडन आने से मामला लगभग शांत हो गया था। इस दौरान उनके समर्थकों ने गुरुवार को प्राचीश्री रिसोर्ट में तोड़फोड़ कर ताले जड़ दिए।

इस दौरान रिसोर्ट मालिक को ढूंढते हुए कुछ लोग उनके घर भी पहुंचे जहां पर गाली-गलौज के साथ घर में घुसकर रिसोर्ट मालिक नितिन नांदेचा जैन को ढूंढने की कोशिश की गई। इस दौरान 62 वर्षीय बुजुर्ग नगीन नांदेचा और नितिन जैन की पत्नी वर्षा सहित उनकी मां के साथ भी गाली-गलौज की गई।

इस मामले में फरियादी नगीन जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने विज यसिंह पंवार, धर्मेन्द्र सिंह नाथावत और ओपी बना सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 452, 427, 294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

इधर इस मामले में नांदेचा जैन परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के कुछ समय बाद रिसोर्ट मालिक नितिन जैन के खिलाफ भी एक आदिवासी युवक ने पुराने उधार रूपये मांगने पर धमकाने, गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिसोर्ट मालिक नितिन के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

विवाद में कूदी भाजपा, कांग्रेस हुई सक्रिय –

चंद घंटों के लिए बदनावर आई युवती ने क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब इस मामले में मंत्री समर्थकों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा मैदान में कूद गई।

शुक्रवार को नगर भाजपा अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि एफआईआर में आरोपित किए गए तीनों युवक निर्दोष है। केस की जल्द जांच की जाए और झूठा केस समाप्त किया जाए।

dhar bjp supporters

इधर आरोपित लोगों द्वारा शपथ पत्र दिए जाने की बात भी सामने आई है जिसमें उन्होंने मौके पर ना होने और मामले में झूठा फंसाए जाने की बात कही है। उन्होंने घटना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की बात भी कही है।

भाजपाइयों के ज्ञापन के बाद बीते दो दिनों से मुद्दे को लेकर मौन कांग्रेस भी मुखर हो गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम मेघा पवार को ज्ञापन सौंपा जिसमें रिसोर्ट में तोड़फोड़ और नांदेचा परिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और नांदेचा परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

इस दौरान निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद रहे। बदनावर के अतिरिक्त क्षेत्र में कई जगह ज्ञापन भाजपाइयों ने सौंपे है।

रिसोर्ट में युवती ने किया था हंगामा –

युवती के हंगामे की आग ने बदनावर को अशांत कर दिया है। बीते दो दिनों से फेसबुक पर धमकी भरे लहजे में कई लोग वीडियो वायरल होने पर पोस्ट डाल रहे थे। इसमें रिसोर्ट में तोड़फोड़ में शामिल एक आरोपी की पोस्ट भी है।

इस पोस्ट में लिखा है कि ‘हरकतें बदल लेना वरना हालात बदल देंगे, औकात से बाहर आओगे तो घर में घुसकर मारेंगे’। इधर प्राचीश्री नाम के जिस रिसोर्ट में तोड़फोड़ हुई है।

उसी रिसोर्ट में युवती का मंत्री को लेकर आरोप और आपत्तिजनक बातें करने का वीडियो वायरल हुआ था। संभवत: समर्थकों को वीडियो वायरल करने के मामले में रिसोर्ट मालिक पर संदेह था जिसके कारण उनके घर में इस तरह की घटना हुई है।



Related