शादियों में डिलीवरी देने वाली मावा फैक्‍ट्री पर प्रशासन की दबिश, तीन फैक्‍ट्री से लिए गए सैंपल


धार के देदला में एसडीएम ने किया मावा फैक्‍ट्री का निरीक्षण, बदनावर में फूड विभाग की टीम ने पहुंचकर शुरू की जांच।


DeshGaon
धार Published On :
dhar mawa sampling

धार। बदनावर में शादी समारोह में खाना खाने के बाद मेहमानों को उल्टियां शुरू हो गई थी। इस घटना के बाद जांच शुरू हो गई है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने बदनावर में पहुंचकर सैंपल जुटाए हैं। वहीं धार में भी प्रशासन ने घटना के बाद स्‍वत: संज्ञान लेकर मावा फैक्ट्रियों की भी जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम खुद टीम के साथ शहर के समीपस्‍थ ग्राम देदला में संचालित हो रही मावा फैक्‍ट्री में पहुंची और सैंपल लिए। साथ ही अमानक मावा और केमिकल पाए जाने की सूचना पर जांच की गई। हालांकि प्रारंभिक तौर पर ऐसी कोई सामग्री मौके से टीम को नहीं मिली है। ऐसे में सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं।

देदला फैक्‍ट्री से लिए सैंपल –

बदनावर की घटना के बाद एसडीएम दीपाश्री गुप्‍ता ने खाद्य एवं औषधि विभाग के अमले के साथ देदला की मावा फैक्‍ट्री की जांच की है, देदला में संचलित हो रही मावा फैक्‍ट्री में अमानक मावा और केमिकल पाए जाने की सूचना थी।

टीम ने यहां से मावे के सैंपल भी लिए हैं, जिन्‍हें लैब में भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर खाद्य एवं औषधि विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है कि बदनावर के ग्राम धमाना गांव के बुधवार को डूंगर सिंह व कालु के यहां शादी समारोह में भोजन करने के बाद बुधवार को अचानक मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई थी।

उल्टियों की शिकायत के बाद लोगों को सिविल हॉस्पिटल बदनावर में भर्ती करवाया गया। बीमार होने वाले लोगों की संख्‍या 200 के आसपास पहुंच गई थी। इनमें 26 से अधिक बच्‍चे भी शामिल थे।

फूड पॉइजनिंग की खबर मिलते ही जिला कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी बदनावर पहुंचकर प्रभावितों से चर्चा की थी।


Related





Exit mobile version