चाइनीज मांझे पर जागे जिम्मेदारः शहर भर में कार्रवाई, एक दुकान पर ही मिले 150 अधिक रोल


पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार को दोपहर के समय कार्रवाई की व चायना डोर के मांजे बड़ी संख्या में जब्त किए।


DeshGaon
धार Published On :
action on chinsese threads

धार। शहर में बिक रही चाइनीज डोर को लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी शहर भर में घूम कर जगह-जगह दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, लेकिन उन्हें कोई विशेष सफलता नहीं मिली।

कार्रवाई के दौरान हालांकि, एक दुकान से ही 150 से अधिक चाइनीज डोर के उचके मिले। बाकी दुकानों पर जांच की गई, लेकिन उन पर सफलता हाथ नहीं लगी।

बता दें कि दुकानदार द्वारा दुकान व घर में माल रखकर अन्य जगह या मित्र के यहां माल रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में प्रशासन गोपनीय तरीके से कार्रवाई करता है तो सफलता हाथ लग सकती है।

ऐसे हो रही बिक्री –

प्रशासन को लगता है कि दुकानदार अपने घर या दुकान में माल रख रहा, लेकिन दुकानदार ऐसा नहीं कर रहे। पिछली बार हुई करवाई से उन्हें सबक मिला हुआ है और इस बार नई योजना के साथ माल बेच रहे हैं।

जिम्मेदार को इस ओर भी ध्यान देना पड़ेगा। आज समय के साथ-साथ दुकानदार भी होशियारी दिखा रहे हैं। व्यापार करने के लिए यह सीजन होता है जिससे वह लाखों का व्यापार करते हैं।

अब वह अपनी दुकान में माल ना रखकर अन्य जगह किराये के गोदाम लेकर माल रख रहे हैं। साथ ही चाइनीज डोर खरीदने आने वाले ग्राहकों को वह सीधा या तुरंत नहीं देता है।

इतना ही नहीं, दुकानदार परिचितों या मिलने-जुलने वालों को ही चाइनीज डोर बेच रहे हैं। दुकानदारों को भी पता है कि आम आदमी की तरह प्रशासनिक अधिकारी आकर करवाई कर सकते हैं।

खबर के बाद प्रशासन ने की करवाई –

चाइनीज डोर पर प्रतिबंध लगने के बावजूद नगर में बिक्री होने की सूचना लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी, ऐसे में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार को दोपहर के समय कार्रवाई की व चायना डोर के मांजे बड़ी संख्या में जब्त किए।

हालांकि प्रशासन को चकमा देने के लिए दुकानदार ने घर के अंदर मांझे को छुपा रखा था। टीम ने सभी स्थानों से मांझा जब्त किया व दुकान के मालिक सुभद्रा पति दयाराम जयसवाल व दिव्यांश जयसवाल की दुकान से 150 से अधिक नग मांझे के जब्त किए व पंचनामा बनाया चाइनीज डोर को लेकर कार्रवाई की जो तकरीबन दो से तीन घंटे चली। अधिकारियों ने शहर भर की कई दुकानों पर दबिश दी, लेकिन उन्हें केवल एक जगह ही सफलता हाथ लगी।

पलंग के अंदर रखा मिला मांझा –

हटवाड़ा में जब टीम पहुंची व कार्रवाई की तो घर के अंदर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने घर में तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान घर में रखे पलंग के अंदर चाइनीज मांझा रखा मिला जिसे टीम ने जब्त कर लिया।

मांझे पर कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों से एक महिला नोक-झोंक करने लगी, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी एक नहीं सुनी और माल को जब्त कर लिया।

प्रतिबंधित है बिक्री –

एसडीएम दीपाश्री गुप्ता ने बताया कि जिले में चाइनीज डोर मांझा को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश के पालन में धार नगर में चाइनीज डोर मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर जगह-जगह कार्रवाई की गई व बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा के लगभग 150 रील जब्त किए गए हैं।

मौके पर दुकान संचालक सुभद्रा पति दयाराम जायसवाल व दिव्यांश जायसवाल द्वारा उक्त चाइनीज डोर मांझे का विक्रय किया जा रहा था। मौके से सभी चाइनीज डोर मांझा को जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपये होगी। बाजार में भी अन्य दुकानदारों को समझाइश दी गई है कि इस प्रकार के चाइनीज मांझा का विक्रय ना किया जाए।


Related





Exit mobile version