जिस समय जिम्मेदारों को शहर में घूम कर नायलॉन के धागे पर कार्रवाई करनी थी उसे समय जिम्मेदार अपने केबिन में बैठकर शासन के कार्य कर रहे थे वहीं रविवार को हुए हादसे के बाद जिम्मेदार नींद से जागकर बाजार की ओर निकले और कलेक्टर ने भी आनन-फानन में आदेश निकाल दिया कि चीनी माझा बेचने वाले एवं इससे पतंग उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी हालांकि जनता कहती रही कि यह आदेश पंद्रह दिन पहले निकाला जाना चाहिए था।
शहर के हटवाड़ा क्षेत्र में रविवार देर शाम 7 वर्षीय मासूम कनिष्क चौहान की प्रतिबंधित चाइनीज धागे से गला कटने से मौत हो गई थी। कनिष्क की मौत से शहरभर में चाइना माझे -धागों को लेकर लोगो में रोष है। मासूम की मौत के बाद प्रशासनिक अमले ने शहर में संचलित हो रही पतंग दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया। एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविन्द्र वास्कले, दिनेश उईके और नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुल्का के अमले ने पठ्ठा चौपाटी और हटवाड़ा स्थित पतंग दुकानों की चैकिंग की। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक पतंग दुकान संचालक को थाने पर भी लेकर आई है, इधर कलेक्टर प्रियंका मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने लुनियापुरा पहुंचे जहां परिजनों से चर्चा कर सांत्वना दी। कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों ने भी एसडीएम को एक आवेदन सौंपकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
मोहन टॉकीज पर जलाया प्रतिबंधित धागा: एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविन्द्र वास्कले के साथ प्रशासन की टीम ने पतंग दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज धागे को जप्त कर मोहन टॉकीज चौराहे पर जलाया, साथ ही लोगो से भी अपील की है कि इस तरह के चाइनीज धागे का उपयोग ना करें जिससे किसी की जान जा सकती हो। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर रविवार शाम करीब 5 बजे लुनियापुरा के रहने वाले बालक कनिष्क पिता विनोद चौहान(7) निवासी लुनियापुरा की हटवाड़ा से गुजरते वक्त चायना धागे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कनिष्क अपने पिता विनोद के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाने के लिए निकला था। इस बीच हटवाड़ा में अचानक धागा कनिष्क के गले में लिपट गया। इस कारण कनिष्क की मौत हो गई थी।
कलेक्टर एसपी पहुंचे लुनियापुरा : परिजनों द्वारा नम आंखों से कनिष्क का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर सांत्वना दी। घटना को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने नगर पालिका में शहर के पार्षदों के साथ एक बैठक ली। बैठक में मोहल्ला समितियां बनाकर लोगों को चाइनीज धागे का उपयोग ना करने के लिए जागरुक करने की बात कही।
कांग्रेस पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन : मासूम कनिष्क की दुखद मौत को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने मोहन टॉकीज पर एसडीएम रोशनी पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षद दल के सदस्यों ने बताया कि मासूम की आकस्मक मृत्यु से पूरा परिवार शौकगृस्त है। यह घटना सिर्फ जवाबदारों की लापरवाही से हुई है। जवाबदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पार्षद दीप बरसात सिसौदिया ने घटना को लेकर गहरा आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चायना डोर को बंद करवाने के लिए नगर पालिका ने दल गठित किया था जिसको चीनी डोर को क्रय-विक्रय को रोकना था उन्हीं की लावरवाही से बच्चे की जान गई।
लोगों ने कहा कि जवाबदारों पर कार्यवाही नहीं हुई को आगामी दिनों में नगर पालिका के पार्षद धरना देकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में पुर्व पार्षद अशोक राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष बंटी डोड, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी, पार्षद ईश्वर ठाकुर, मनीष कन्नोज, रिंकु चौहान, दिपक धारीया, मनीष सहित आदि उपस्थित थे।
लोगों को भी समझना होगी अपनी जिम्मेदारी: जन प्रतिनिधियों ने कहा कि चीनी धागों को लेकर सिर्फ प्रशासन को इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए समाज के जिम्मेदार व आम लोगों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए वहीं अपने बच्चो को माता-पिता को समझाइश देनी चाहिए इस तरह के धागे को लेकर पतंग ना उड़ाई जाएं जिससे अन्य लोगों के साथ जीव जन्तुओं को हानि हो।
शहर में निकला केंडल मार्च: हादसे के बाद आम जनता वह प्रशासन व अधिकारियों ने मिलकर शहर में कैंडल मार्च निकाला जो मोहन टाकीज पर बच्चों का चित्र रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं मोहन टॉकीज से धानमंडी आनंद चौपाटी पिपली बाजार होते हुए हटवाड़ा में लोगो द्वारा स्वेच्छा से नायलॉन के धागे लाकर चाइनीस धागे की होली जलाएं। हहटवाड़ा में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने द्वारा संकल्प दिलवाया ओर कहा कि हम ना चाइनीज का उपयोग करेंगे व अन्य दूसरे लोगों को इसका उपयोग करने देंगे इसी मौके पर एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी, रविंद्र वास्केल तहसीलदार दिनेश उईके, सीएमओ निशिकांत शुक्ला, महेश बोड़ाने, कालीचरण सोनवनिया आदि लोग मौजूद रहे।