शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धार जिले के जीराबाद स्थित शासकीय स्कूल का दौरा किया और बच्चों की समस्याएं सुनीं। छात्रों ने उन्हें स्कूल में पंखों की कमी, छत टपकने और खेल सामग्री न होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया। छात्राओं ने शौचालयों की खराब स्थिति की भी शिकायत की। इसके बाद उमंग सिंघार ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को फटकार लगाई और तुरंत खेल सामग्री उपलब्ध कराने का वादा किया, जो 24 घंटे के भीतर भिजवा दी गई।
प्रतिभाशाली छात्रा को स्कूटी भेंट
स्कूल की एक छात्रा, तान्या मालवीय, ने सिंघार से बताया कि उसे अच्छे अंक लाने के बावजूद सरकारी योजना के तहत स्कूटी नहीं मिली। इस पर सिंघार ने अपनी ओर से स्कूटी देने का वादा किया और अगले ही दिन छात्रा को स्कूटी भेंट की। तान्या ने खुशी जाहिर करते हुए उमंग सिंघार का आभार व्यक्त किया।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस दौरे के बाद उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की छतें टपक रही हैं, पंखे नहीं हैं, खेल सामग्री का अभाव है, और सरकार बच्चों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने सरकार से गांवों में पढ़ रहे गरीब बच्चों को उचित सुविधाएं प्रदान करने की अपील की।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
इस पहल के बाद धार के कलेक्टर प्रियंक श्रीवास्तव ने भी संज्ञान लिया और मनावर एसडीएम व आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त की एक कमेटी बनाकर स्कूलों की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
बच्चों से किया वादा निभाया
उमंग सिंघार ने अपने वादे के अनुसार स्कूल में 25 पंखे, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और अन्य खेल सामग्री भेंट की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी समझे और बच्चों को सही सुविधाएं दे, तो प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।