धार। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त धरमपुरी में मारुति स्विफ्ट व वेंटो कार में अवैध रूप से ले जाई जा रही कुल 25 पेटी शराब जब्त की गई तथा प्रकरण दर्ज किया गया।
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में जिला कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो कार में शराब भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार की रात तुरंत एक टीम ने राय के नेतृत्व में नाकाबंदी की। इस दौरान एक स्विफ्ट कार व फॉक्सवैगन वेंटो कार को रूकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी।
दोनों कारों के इस तरह से भागने के कारण आबकारी टीम के द्वारा उनका लगातार पीछा किया जाता रहा। हालांकि, इस दौरान कार के ड्राइवर कार को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
ग्राम बलवाड़ा तथा हनुमंतिया से वाहनों को पकड़ने के बाद स्विफ्ट वाहन क्रमांक MP09CJ2342 तथा फॉक्सवैगन वेंटो कार क्रमांक MP41CA1119 से कुल 25 पेटी देशी शराब प्लेन तथा देशी शराब मशाला जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)संशोधन 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत दो प्रकरण आरोपी अशोक पिता मुन्नालाल तथा मौके से फरार आरोपियों के खिलाफ कायम किए गए।
जब्त किए गए सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही वृत्त धरमपुरी की आबकारी टीम के द्वारा की गई।