धार। जिले में लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिए धार पुलिस एक्शन में है। धार पुलिस अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपना रही है। इसका परिणाम है कि हाल ही में धार, मनावर और टांडा में हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है।
इसके साथ ही घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गया माल भी जब्त किया गया है। एसपी ऑफिस में एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
धार कोतवाली का मामला –
कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को भीम सिंह पिता दयाराम डिंडोरे निवासी गोलपुरा नालछा के साथ लूट की घटना हुई थी। इसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट में बताया कि भीम सिंह के साथ बाइक से आए चार लड़कों ने देशी कटटा अड़ाकर लूटपाट की।
इस दौरान बदमाश फरियादी का पर्स, मोबाइल, नकदी 5 हजार रुपए लूटकर ले गए थे। बताए गए हुलियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ गोली वर्मा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी गोलू ने तीन साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया।
गोलू ने बताया लालू उर्फ आदित्य राठौर निवासी काजीवाड़ा, आशीष श्रीवास्तव निवासी कालिका मार्ग व जानी उर्फ संदीप निनामा निवासी बनियावाड़ी के साथ मिलकर लूट की वारदात की। पुलिस ने आरोपी गोलू के पास से 2 मोबाइल, 3500 रुपये नकदी, एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद की।
इस कार्रवाई में टीआई कोतवाली दीपक सिंह चौहान, एसआई सौरभ शुक्ला, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, प्रदीप पाटिल, अनिल बीसी, आरक्षक शुभम सिंह जादौन, आरक्षक शिव श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।
थाना टांडा का मामला –
थाना टांडा में हनुमान जयंती पर अंतर सिंह बघेल के साथ हुई लूट का भी खुलासा किया। अंतर सिंह बलवारी में दर्शन कर लौट रहे थे कि इस बीच टांडा-जीराबाद रोड ग्राम कोलियाबारी घाटी में अज्ञात चार बदमाशों ने अंतर सिंह का रास्ता रोककर बाइक, मोबाइल लूटकर ले गए थे।
पुलिस ने अंतर सिंह की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि के तहत केस दर्ज किया। जांच में आरोपी जितेंद्र भूरिया निवासी नाहवेल व साथियों द्वारा लूट करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने जितेंद्र भूरिया और भीमसिंह अलावा को हिरासत में लिया।
हालांकि जितेंद्र भूरिया के साथी अजय व जवर सिंह दोनों निवासी नाहवेल फरार हैं। पुलिस ने लूटी गई बाइक व मोबाइल जब्त कर लिया है। कार्रवाई में टांडा टीआई विजय वास्केल, एसआई कालुसिंह बामनिया, आरक्षक अंकित रघुवंशी, नीरज, राजकुमार, राहुल भदौरिया, संदीप व भानु प्रताप का सहरानीय योगदान रहा।
थाना राजगढ़ का मामला –
राजगढ़ थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी व सूनसान इलाकों में लोगों को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन पर राजगढ़ और सरदारपुर में 7 अपराध दर्ज हैं। इस गिरोह के साथ 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 7 आरोपी फरार हैं।
इनके पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है। इन आरोपियों में दिनेश डामोर, शंकर हटिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि रमेश भूर सिंह, सूरज मगर सिंह, कमरू रतु, कलम सिंह, गुडडू उर्फ समीर केकडि़या फरार हैं।
थाना मनावर का मामला –
मनावर पुलिस ने भी संगठित बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। धार व इंदौर से 9 लाख रुपये से अधिक कीमत की 10 चोरी की बाइक जब्त की गई है। साथ ही 5 पेशेवर शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें तिलकराज जर्मन निवासी बेहड़दा, क्रष्णा किराड़े निवासी धनतालाब, अरूण जमरा निवासी बेहड़दा, रवि मुवेल निवासी खंडलाई व अक्षण उर्फ अक्की निवासी रणतालाब मनावर शामिल है।
जिले में लगातार कार्रवाई जारी –
धार के नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की ज्वॉइनिंग के बाद से लगातार जिले में कार्रवाई देखने को मिल रही है। पुलिस ने बीते दिनों अवैध हथियार बनाने व क्रय-विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की। बीते 10 दिनों में आर्म्स एक्ट के कुल 24 केस बनाए व आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
अवैध शराब के कुल 145 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसमें 147 आरोपियों की गिरफतारी कर 16 लाख रुपये की शराब जब्त की गई। पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत बीते 10 दिनों में जुआ, सटटे के कुल 83 प्रकरण बनाए गए जिनमें 72 हजार 127 रुपये नकदी बरामद की गई है। धार पुलिस ने आम लोगों की शिकायतों में गत 10 दिन में कुल 283 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया।