धार में गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 5 कारों को टक्कर मार दी और फिर एक कंटेनर से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रक और कंटेनर दोनों में आग लग गई। यह हादसा धामनोद के गणपति घाट पर फोरलेन हाईवे पर हुआ। हादसे में 5 से 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक इंदौर की ओर से आ रहा था और अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रक की चपेट में आई सभी कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही काकड़दा और धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। धामनोद, महेश्वर, और मानपुर से फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंच गए, जिन्होंने ट्रक और कंटेनर में लगी आग को बुझाया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे उसने 5 कारों को टक्कर मार दी और फिर कंटेनर से जा टकराया। इस हादसे के कारण फोरलेन हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाकर यातायात बहाल किया। घटना के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
चार घायलों को इंदौर रेफर किया गया
हादसे में घायल 4 लोगों को मानपुर के अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है। इनमें नीलू (30) पत्नी चेतन निवासी राऊ, इंदौर; रिया (18) पिता जगदीश निवासी राऊ, इंदौर; शिवराम (55) निवासी खरगोन; और चेतन (35) पिता शिवराम निवासी खरगोन शामिल हैं।
ट्रक में गेहूं भरा था
धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक में गेहूं भरा हुआ था, जबकि जिस कंटेनर से वह टकराया उसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनियों के डिलीवरी पार्सल थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगे जाम को खुलवाया।
2 अगस्त को भी हुई थी ऐसी ही घटना
दो सप्ताह में यह दूसरा हादसा है, जिसमें वाहनों में आग लगी है। 2 अगस्त को भी राऊ खलघाट के गणपति घाट पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लग गई थी। रात करीब 1 बजे यह दुर्घटना हुई थी, जिसमें सुबह फिर से आग भड़क उठी थी।
ढलान से हो रहे हादसे, सुधार कार्य जारी
धार के राऊ खलघाट के गणपति घाट पर ढलान के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ढलान के कारण वाहन चालक गाड़ियों को न्यूट्रल में डाल देते हैं, जिससे वाहन की गति बढ़ जाती है और वे अनियंत्रित हो जाते हैं। अब इस समस्या के समाधान के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे पूरा होने में लगभग 6 महीने का समय और लगेगा। सड़क निर्माण के बाद इन हादसों पर काबू पाया जा सकेगा।