यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में एक की मौत और तीस से अधिक घायल 


कलेक्‍टर और एसपी भी पहुंचे घटनास्‍थल, कई गंभीर घायलों को किया गया रैफर   


आशीष यादव
धार Updated On :

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राजगढ़ के समीप ग्राम फुलगावड़ी में धार से कुक्षी जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगो की मौत और 30 से 35 यात्री घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को सरदारपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र भेजा गया है। हादसे की सूचना पर कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार‍ सिंह भी मौके पर पहुंचे है। वही आरटीओ हरदेश यादव भी मौके पर पहुँचे।

जानकारी के अनुसार धार से कुक्षी जा रही यात्री बस एमपी-13 जीए-2052 राजगढ़ के समीप ग्राम फुलगावड़ी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो वहीं 30 से अधिक यात्री घायल हो गए है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्‍थानीय अस्‍पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार जिला चिकित्‍सालय रैफर किया है। हादसे की सूचना पर जिला अस्‍पताल से भी एक डॉक्‍टरों की टीम राजगढ़ के लिए रवाना की गई है।

7 माह की मासूम घायल: बस हादसे में 7 माह की मासूम ह‍िमायु पिता रामू मेड़ा को भी सिर में गंभीर चोट आई है जिसे राजगढ़ से धार जिला चिकित्‍सालय रैफर किया गया। हादसे में घायल दिव्‍या मेड़ा ने बताया कि बस फुलगावड़ी के समीप उतार में अचानक से पलट गई। हादसे के वक्‍त 7 माह की मासूम उसकी गोद में थी जिसे सिर में गंभीर चोटे आई है।

कलेक्‍टर-एसपी भी पहुंचे:  हादसे की सूचना पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी सिवील अस्पताल पहुंचे और घायलो से चर्चा कर एसडीएम मेघा पंवार को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। धार जाते वक्‍त दोनों अधिकारियों ने घटनास्‍थल का निरीक्षण भी किया।

पूर्व में भी हो चुके है हादसे: एक वर्ष पुर्व भी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद से सरदारपुर के बीच आधा दर्जन सडक हादसो मे 20 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। अब एक बार फिर एक वर्ष बाद हुये इस दर्दनाक हादसे ने पुराने जख्मो को ताजा कर दिया। फोरलेन पर वैसे मार्ग कई स्थानो से उखड चुका है लेकीन इसकी मरम्मत की और जवाबदार ध्यान तक नही दे पा रहे है। वहीं नेशनल हाईवे द्वारा टोल वसूली तो की जाती है मगर रोड की मरम्मत नही किया जाता है।

आरटीओं की टीम ने देखे दस्‍तावेज:  बस हादसे की सूचना मिलते ही धार आरटीओं ह्रदेयश यादव और यातायात टीआई प्रेमसिंह ठाकुर भी अपनी टीम के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे। आरटीओं की टीम ने यहां दुर्घटनाग्रस्‍त बस के दस्‍तावेजों की जांच की। आरटीओं ह्रदेयश यादव ने बताया कि बस पूरी तरह नियत के तहत की संचलित की जा रही थी। बस का बीमा, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, परमिट नियम से थे । सभवतं बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ।

यह लोग हुए घायल: राजगढ़ में हुए बस हादसे शिवानी, काजल, दिव्या, उमा, वर्षा, ललिता, संजय, मंजु, सेजादी बी, शारदा देवडा, प्रेमा डिंगवाल, सीमा, सनकी, रम्भा, रीनाबाई, दीपेश, गीताबाई, भागवंता, केंदरसिंह, मुकेश, विजय, लक्ष्मी को चोट आई है। सभी को प्राथमिक उपचार शासकीय अस्पताल में उचार चल रहा है। घायल के सवारियों एक से गाड़ी से आवाज आई ओर पलट गई। हादसे में 7 माह की हिमायु पिता रामू मेड़ा को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे राजगढ़ से धार जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल दिव्या मेड़ा ने बताया कि बस फुलगावड़ी के समीप उतार में अचानक से पलट गई। हादसे के वक्त 7 माह की मासूम उसकी गोद में थी, जिसे सिर में गंभीर चोटें आई है।


Related





Exit mobile version