तिरला में हुई युवक की मौत का मामला; एक दर्जन के बयान दर्ज, सीसीटीवी कैमरे खंगाले, एसआईटी की जांच पूरी


अवैध शराब के मामले में हो रही कार्रवाई के दौरान हुआ हादसा


आशीष यादव
धार Published On :

तिरला ब्लॉक में रविवार को युवक मगन की मौत के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसमें सीएसपी, डीएसपी सहित दो थाना प्रभारी व साइबर क्राइम ब्रांच टीम को शामिल किया था। उक्त टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है, रिपोर्ट बनाकर एसपी को सौंप दी है। एसपी रिपोर्ट का अध्ययन कर कमेटी से बातचीत करेंगे। इसके बाद पुलिस इस मामले में युवक की मौत से जुड़े अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

संभवतः शनिवार दोपहर को इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस कर देगी। वही मगन की मौत खुद की गाड़ी की टक्कर और इसके द्वारा रौंदे जाने से हुई है वहीं मगन अवैध शराब की गाड़ी को पकड़ने के लिए पूछा कर रहा था।

दरअसल, तिरला थाना अंतर्गत चिकलिया फाटा क्षेत्र से आबकारी विभाग ने दो पिकअप वाहनों को जब्त किया था। उक्त वाहनों में 469 पेटी जो 13 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब रखी हुई थी। वाहनों के साथ आबकारी ने कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था, जब टीम कार्रवाई के बाद धार लौटी तो कुछ ग्रामीण जिला कंट्रोल रूम पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आबकारी के साथ मौजूद दबिश के लोगों ने मगन पिता शैतान सिंह के साथ मारपीट की व गाडी चढ़ा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। मगन के पिता गंधवानी क्षेत्र में बड़े कांग्रेसी नेता हैं, साथ ही मां जिला पंचायत सदस्य भी हैं।

शैतान सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में एक प्रत्यक्ष दर्शी डमरु भी सामने आया था, हंगामे व कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक का पीएम भी करीब 7 घंटे लेट घटना वाले दिन हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने ही एसआईटी टीम का गठन किया व मौके पर जाकर घटना स्थल का खुद मुआयना किया व अधिकारियों की टीम घटित कर जांच की आदेश दिए थे। इस मामले ने राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ा है।

घटनास्थल का किया निरीक्षण इस पूरे घटनाक्रम में आबकारी विभाग सहित दबिश के लोगों पर आरोप लगे। ऐसे में एसपी सहित एसआईटी टीम के सदस्यों ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व कुछ अहम सबूत एकत्रित किए। एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए, जिसमें आबकारी विभाग, दबिश के लोग व क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हैं। साथ ही इस पूरे मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसके बाद ही पुलिस की जांच पूरी हुई व टीम की रिपोर्ट बनकर तैयार हो गई है।

 

दो गाडियां और थी

आबकारी विभाग ने चिकलिया बोरदा मार्ग पर पहले एक गाड़ी को पकडा था, दूसरी गाडी इससे करीब आधा किलोमीटर दूर जब्त की थी। पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, इन गाड़ियों के साथ पायलट वाहन भी चल रहे थे, दोनों पिकअप वाहन के साथ एक-एक वाहन और था। ऐसे में इन संदिग्ध वाहनों में सवार चार लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया हैं, साथ ही पूछताछ के लिए भी तलब किया है।

बताया जा रहा है कि मृतक मगन पायलट गाडी में बैठे युवकों से नाराज था, कि जब एक गाडी पकडी गई तो दूसरी गाडी को रोकने के लिए सूचना क्यों नहीं दी गई। अब इन गाड़ियों में बैठे लोग क्या बयान देंगे, उसके आधार पर ही पुलिस की जांच आगे बढेगी क्योंकि शराब से भरा हुआ वाहन अगर किसी व्यक्ति पर चढ़ता हैं, तो उसके शरीर को अधिक नुकसान पहुंच सकता था। इधर मृत युवक के शरीर पर गाड़ी के टायरों के निशान जरुर हैं, किंतु ये निशान पिकअप के नहीं होते हुए किसी अन्य वाहन के होने को लेकर भी जांच पुलिस कर रही है।


Related





Exit mobile version