बदनावर में औद्योगिक पार्क से जाग रही रोजगार और विकास की नई उम्मीद


धार जिले की बदनावर तहसील में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर कवायद, हजारों युवाओं को रोजगार और किसानों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट से लाभ होने का सपना।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार जिले की बदनावर तहसील में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जिले और आसपास के क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही किसानों को उनकी उपज के उचित दाम भी मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

 

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्थानीय गांवों के लोगों की समस्याओं को सुनकर इस प्रोजेक्ट को गति दी है। इसके अलावा, पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी इसके विकास के लिए सरकार से सहयोग कर रहे हैं।

 

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने हालिया बजट में किसानों की आय को दुगुनी करने और फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा देने का उल्लेख किया है। इस बजट प्रावधान के तहत बदनावर में स्थापित होने वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट के कामों में तेजी आएगी। जिले के पीथमपुर में विकसित औद्योगिक इकाइयों की तरह अब बदनावर क्षेत्र में भी औद्योगिक संभावनाएं बढ़ रही हैं। सरकार की ओर से यूनिट स्थापना पर जोर दिया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने में फूड प्रोसेसिंग का महत्वपूर्ण योगदान है। उद्योग संवर्धन नीति के अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को विशेष पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें पांच वर्ष तक मंडी शुल्क में शत-प्रतिशत और विद्युत टैरिफ में एक रुपए प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

बदनावर में 600 बीघा से अधिक जमीन पर 79 करोड़ 43 लाख की लागत से औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों की फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की मांग लंबे समय से थी, क्योंकि यहां की उपज को संग्रहित करने में कठिनाइयां होती थीं। प्याज और लहसुन की मांग नेपाल, बांग्लादेश सहित अरब देशों में रहती है, लेकिन कच्ची फसल होने के कारण किसानों को बाजार के अधीन रहना पड़ता है। फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होने से किसानों को अपनी उपज के अच्छे दाम मिलेंगे और उन्हें बाजार की चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

बदनावर की सब्जी मंडी 2014 में शुरू हुई थी और अब यह पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हो गई है। यहां की मंडी में सीजन के दौरान प्रतिदिन 60 से 70 हजार कट्टे नीलामी के लिए आते हैं। प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होने से मंडी के रकबे में बढ़ोतरी होगी और किसानों को अपनी उपज का अच्छा दाम मिलेगा।

पश्चिमी बदनावर क्षेत्र में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए करीब 3 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक तैयार किया गया है। ग्राम भैंसोला में 2 हजार एकड़ भूमि पर पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क बन रहा है, जिसमें 19 कंपनियां 6 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। इसके अलावा, खेरवास में एशिया का बड़ा सोया प्लांट जल्द शुरू होगा और छायन में कपड़ा इकाई की बड़ी कंपनी झील रेन वेयर ने अपना कारखाना शुरू कर दिया है, जहां वर्तमान में 3 हजार महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

 

क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन भी बढ़ रहा है। बीएनआर अमरूद, नींबू, टमाटर, गुलाब, गेंदा फूल, मिर्ची, पत्ता गोभी, स्ट्रॉबेरी, अदरक और अनार का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो रहा है। लहसुन, प्याज और मटर की फसलें भी क्षेत्र में प्रमुखता से बोई जाती हैं।

 

इन विकास कार्यों से बदनावर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और किसानों की आय में वृद्धि होगी। औद्योगिक पार्क का विकास क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।



Related