रतलाम शहर के 80 फीट रोड पर संचालित अंग्रेजी कोचिंग के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल (40) निवासी दीनदयालनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार वह महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। पुलिस को इन आरोपों से जुड़े पर्याप्त सुबूत भी मिले हैं। करीब 11-12 साल से वह यह काम बेखौफ करता रहा। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेसवार्ता में बताया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई महिलाओं के दैहिक शोषण के साथ ऐप के ज़रिए वीडियो बनाने की बात कबूल की है।
कोचिंग सेंटर के कमरे में ऐशगाह : आरोपी कोचिंग संचालक इतना शातिर था कि उसने कोचिंग सेंटर में ही पीछे के हिस्से में कमरा बना रखा जिसमें आराम का सारा साजो सामान था। आरामदायक पलंग, शराब की बोतलें सहित अन्य संसाधन इस कमरे में मिले। एक तरह से उसने इस कमरे को अपने लिए ऐशगाह बना रखा था।
ऐसे उजागर हुआ मामला: एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कोचिंग संचालक की ब्लैकमैल की शिकार हुई एक महिला ने मंगलवार को पुलिस के पास जाकर इस बारे में शिकायत की थी। जिसके बाद उन्होंने एएसपी और स्थानीय टी आई के नेतृत्व में एक टीम बनाई और पोरवाल को पकड़ा गया। पोरवाल के कोचिंग सेंटर की तलाश में चौंकाने वाली सामग्री और जानकारी सामने आई।
मोबाइल फोन में मिले 400 वीडियो: आरोपी कितना शातिर था कि वह लैपटॉप में स्पाइ ऐप के ज़रिए महिलाओं के वीडियो बनाता और फिर मोबाइल फोन में रखकर उन्हें दिखाकर ब्लैकमैल करता। पीड़ित महिला से चार-पांच लाख रुपए ऐंठ चुका है। आरोपी के मोबाइल फोन में 400 अश्लील वीडियो मिले हैं। जिस महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है उसी से पोरवाल करीब चार लाख रु ले चुका है।
यह मिला कमरे की सर्चिंग में: पुलिस को कोचिंग सेंटर के इस कमरे की सर्चिंग में लैपटॉप, पैन ड्राइव, यूएसबी डाटा स्टोर, एक दर्जन मेमेरी कार्ड, महंगी शराब की बोतलें, महिलाओं के अंतर वस्त्र भी कमरे में मिले। इसी कमरे में वह महिलाओं का शारीरिक शोषण करके लैपटॉप पर स्पाइ ऐप के ज़रिए उनके अश्लील वीडियो बनाता था और फिर ब्लैक मेल करता था।
पासवर्ड भी नहीं बताया पुलिस को: टीआई अर्जुन समेलिया ने बताया जब्त लैपटॉप, पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड आदि की जांच की जा रही हैं। आरोपी ने पुलिस को अपने मोबाइल फोन के लॉक का पासवर्ड भी नहीं दिया। मशक्कत के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन अनलॉक किया तो इतने वीडियो स्टोरेज मिले।
घर पर पूजा कर रहे थे परिजन: कोचिंग संचालक की इस घिनौनी हरकत का परिजनों को भान ही नहीं था। डीडीनगर पुलिस पहले आरोपी को 80 फीट रोड कोचिंग पर ले गई और फिर वहां से उसे डीडीनगर स्थित घर लेकर पहुंची। यहां पुलिस को उसके घर में परिवार की महिलाएं पूजा करते दिखी। वे भी इसकी हरकत देखकर चौंक गए। उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ। माता-पिता और अन्य लोग भी अचंभित हो गए कि ऐसा काम उनके परिवार के इस युवक ने किया।