बिरसा मुंडा जयंती पर खुलेगा सौगातों का पिटारा, पीजी कॉलेज में आयोजित होंगे कार्यक्रम, शहडोल में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी


जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और वेशभूषा की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी। बिरसा मुंडा जयंती पर पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बिरसा मुंडा जयंती पर हो रहे इस खास कार्यक्रम में धार जिले के साथ आसपास की जनता भी शामिल होगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीनों जिलों से करीब 800 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर, एसपी, और एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी, सुरक्षा, और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।

कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और आदिवासी कलाकृतियों की प्रदर्शनी की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल का आगमन दोपहर करीब एक बजे होगा। नेताओं और अधिकारियों के लिए लगभग 50 कारों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

334.36 करोड़ के होंगे भूमिपूजन और लोकार्पण:

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में दोपहर एक बजे से 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों की कुल लागत 334.36 करोड़ रुपये है, जिसमें 24 भूमिपूजन कार्यों की लागत 116.7 करोड़ रुपये और 33 लोकार्पण कार्यों की लागत 217.66 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा। इसके अलावा FRA एटलस और धार तथा धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा। सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकट का विमोचन भी होगा। इस दौरान दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण किया जाएगा और जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

500 बसों से पहुंचेगी जनता:

बिरसा मुंडा जयंती को लेकर धार आरटीओ ह्रदयेश यादव ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम में आने-जाने के लिए करीब 500 बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों को जनपद कार्यालय से निर्धारित रूट के माध्यम से ग्राम पंचायतों तक भेजा जाएगा। धार ग्रामीण, पीथमपुर, सरदारपुर और बदनावर क्षेत्रों से ज्यादा बसें धार आएंगी।

अन्य जिलों की पुलिस संभालेगी व्यवस्था:

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा ध्यान रखा गया है। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 8 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 20 से ज्यादा टीआई और 800 से अधिक जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। ड्रोन से हेलीपैड और सभा स्थल की निगरानी की जाएगी। बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है और सभा स्थल के लिए तीन डोम में 16 गेट बनाए गए हैं। पार्किंग के लिए वीआईपी और सामान्य पार्किंग अलग-अलग की जाएगी। सीएम और राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया जाएगा। एसएएफ की कंपनी भी ड्यूटी पर तैनात हो सकती है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए करीब 800 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शहर में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मंच पर आदिवासी नेता होंगे मौजूद:

कार्यक्रम में मंच पर केवल आदिवासी नेताओं की ही एंट्री होगी। प्रशासन ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 100 से अधिक आदिवासी नेता मंच पर बैठेंगे, जबकि अन्य नेताओं को पांडाल के सामने बैठने की अनुमति होगी। कार्यक्रम में धार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। इसमें सभी जिले के विधायक, सांसद, जिपं सदस्य और पूर्व पदाधिकारी शामिल होंगे। सीएम और राज्यपाल का स्वागत स्थानीय आदिवासी नेताओं द्वारा किया जाएगा, जिसमें आदिवासी पैटर्न पर बनी जैकेट, तीर और पगड़ी दी जाएगी।

इंदौर नाका से पीजी कॉलेज तक प्रवेश बंद:

कार्यक्रम स्थल तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा और सभी वाहनों को इंदौर नाका से पीजी कॉलेज तक जाने से रोका जाएगा। बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था पालिटेक्निकल कॉलेज परिसर में की जाएगी, जहां से लोग पैदल सभा स्थल तक पहुंचेंगे। अन्य वाहनों को डायट परिसर में पार्क किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी पार्किंग: पीजी कॉलेज सभा स्थल के सामने।
  • बस पार्किंग: पालिटेक्निकल कॉलेज परिसर।
  • कार पार्किंग: लक्ष्मी गोशाला के पास के खेत में।
  • दो पहिया वाहन पार्किंग: डायट कॉलेज परिसर।

 

प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी:

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट की मदद से लाइब्रेरी तैयार की गई है और प्रदर्शनी में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी। प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है।

अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत सीईओ, धार



Related