धार। शहर के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता राकेश दुर्गेश्वर के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ठग ने बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताकर पहले फोन किया। इसके बाद कुछ मैसेज फॉरवर्ड करवाए गए, तभी अचानक भाजपा नेता के बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर होना शुरू हो गए।
पीड़ित राकेश कुछ समझ पाते इसके पहले ही करीब 99 हजार रुपये खाते से उड़ाए जा चुके थे जिसके बाद भाजपा नेता ने इस बात की सूचना नौगांव पुलिस, साइबर सेल व क्राइम ब्रांच को दी।
मामला सामने आते ही पुलिस केस की जांच में जुट गई, जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति झारखंड का निवासी निकला। ऐसे में पुलिस अब जल्द ही धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।
हालांकि पुलिस की जांच में करीब 15 दिन का समय लग गया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपना ओटीपी नंबर व बैंक खातों की जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को नहीं बताएं। – आनंद तिवारी, टीआई, नौगांव
23 साल पूर्ण होने पर किया फोन –
राकेश दुर्गेश्वर के अनुसार 10 मार्च को सुबह के समय उनके बीएसएनएल के नंबर पर 10 फोन आए। कुछ देर बाद फोन रिसीव करने पर मोबाइल नंबर 79784-89401 के धारक ने बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताया तथा कहा कि आपकी सिम को 23 साल पूर्ण हो गए हैं, ऐसे में अब आगामी 23 सालों के लिए सिल का रिन्यूवल करना होगा, जिसकी प्रोसेस अब चलेगी।
इसके दो दिन बाद पुनः फोन आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पहले सिम की जानकारी दी व अपने वरिष्ठ अधिकारी से भी बात करवाई। कुछ देर बाद राकेश दुर्गेश्वर के फोन पर कुछ टेक्स्ट मैसेज आए।
इन मैसेजों को फॉरवर्ड करने के लिए मोबाइल पर कॉल आया तथा इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से रुपये ट्रांसफर होने के मैसेज आना शुरू हो गए।
पहले एक हजार, 23 हजार व इसके बाद 50 हजार रुपये एकसाथ खाते से गए। इस तरह कुल 99 हजार रुपये खाते से ट्रांसफर हो गए।