भोजशाला में पुरातत्व सर्वेक्षण का 96 वां दिन, लगातार मिल रहे हैं हिन्दू पक्ष के दावों को मजबूत करने वाले साक्ष्य

तीन महीने से अधिक से जारी है भोजशाला में सर्वे, लगातार मिल रहे हैं हिन्दू पक्ष के दावों को मजबूत करने वाले सुबूत

भोजशाला में आर्किलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का सर्वे जारी है। इस सर्वे में अब तक काफी कुछ सामने आ चुका है और यह सब कुछ हिन्दू पक्ष के दावों को मजबूत करता है। मंगलवार को सर्वे का 96वां दिन रहा जब एएसआई के 10 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा खुदाई के लिए तीस मजदूर भी परिसर में पहुंचे थे। सर्वे के दौरान दोनों पक्षों के पक्षकार भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक एएसआई की टीम ने भोजशाला परिसर के बाहरी हिस्से में काम किया। मंगलवार को सर्वे के दौरान हिंदू समाजजनों ने पूजा पाठ भी किया। हिन्दू पक्ष के लोग मंगलवार को होने वाले इस पूजन को सत्याग्रह भी पुकारते हैं। इस सत्याग्रह में भी हिन्दू पक्ष के लोग पहुंचे और इस दौरान सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।

एएसआई के सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए हिन्दू पक्ष भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला के उत्तरी पूर्वी भाग में कमाल मौलाना मस्जिद के पश्चिमी भाग में जहां उत्खनन और मिट्टी हटाने का काम चल रहा है वहां से चार अवशेष प्राप्त हुए है। जिसमे एक स्तंभ का आधार पाषाण अवशेष  मिला है इसी के साथ 3 अन्य पाषाण अवशेष मिले हैं। एएसआई की टीम ने अवशेषों को संरक्षित कर लिया है। आज दिन भर भोजशाला परिसर के बाहरी हिस्से में भी एएसआई की टीम ने कार्य किया है।

First Published on: June 25, 2024 9:33 PM