भोजशाला में ASI सर्वे का 82वां दिन, खुदाई में मिले अवशेषों से हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल 


जानकारी के मुताबिक एएसआई को एक खंडित मूर्ति मिली है जो ब्रम्हा की बताई जा रही है, इसकी सफाई कर इस बारे में आगे जानकारी मिलेगी।


आशीष यादव
धार Updated On :

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वार भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। मंगलवार को सर्वे का 82वां दिन रहा। इस दिन एएसआई के 12 अधिकारी व कर्मचारी, 20 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे किया गया एएसआई की टीम भोजशाला सहित 50 मीटर की परिधि में सर्वे कर रही हैं। पिछले दिनों में सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में पाषाण अवशेष भी मिले हैं जिससे हिंदू समाज सहित हिंदू संगठनों में काफी उत्साह का माहौल है।

कोर्ट से मंगलवार को हिंदू समाज को नियमित सत्याग्रह के रूप में हवन पूजन का अधिकार प्राप्त है इसलिए यह भी जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज आज भोजशाला में नियमित सत्याग्रह में शामिल हुआ और मां वागदेवी का पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया । मंगलवार होने से पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल लगाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी।

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया की आज मंगलवार होने से एएसआई की टीम ने देर से कम चालू किया भोजशाला के प्रवेश द्वार के अंदर दाहिनी ओर ओटले की खुदाई में एक बड़ा स्तंभ का अवशेष मिला है जिस पर आकृतिया बनी हुई है जिसे एएसआई की टीम ने संरक्षित कर लिया है और कल जो अवशेष निकले थे आज उसकी साफ सफाई की गई है। जिसमें काले पत्थर की भगवान ब्रह्मा जी के पूरे परिवार की लगभग 2 फीट की एक खंडित प्रतिमा सहित शिलालेखो के अवशेष भी मौजूद है। इसी के साथ प्रवेश द्वार के बाई और भी आज साफ सफाई की गई है। संभवतः बुधवार को वहा पर भी एएसआई की टीम उत्खनन कर सकती है।


Related





Exit mobile version