धार। कोविड-19 वैश्विक महामारी में लॉकडाउन का ग्रामीण जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा है। आर्थिक गतिविधिया बंद होने के कारण गांव में पिछड़े व वंचित परिवार अत्याधिक प्रभावित हुए हैं।
इस स्थिति पर विचार करते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एजुकेट गर्ल्स नामक एनजीओ 3000 परिवारो परिवारों को राहत किट (राशन के साथ स्वच्छता किट) का वितरण का विभिन्न चरणों में करने जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार को धार जिले में एसडीएम दिव्या पटेल व जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी कमल सिंह ठाकुर व भूषण देशपांडे द्वारा नालछा विकासखंड के लिए 358 परिवारों को राहत किट के वितरण के लिए ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान वहां संस्था के कार्मिक जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल बड़ोनिया, इम्पैक्ट ऑफिसर नितिन सिंह मंडलोई व वीरभद्र शक्तावत भी उपस्थित रहे। एजुकेट गर्ल्स नामक गैर-लाभकारी संस्था राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के 22 जिलों में बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत है।
संस्था के जिला प्रबंधक विपिन बहादुर ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में जिले के सुदूर अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद समुदाय जो की समाज की मुख्यधारा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं।
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने ऐसे समुदाय से संपर्क बनाये रखने व उनकी वस्तुस्थिति को जानने के लिए लगभग 15 हजार लोगों से फ़ोन पर संपर्क किया गया। उनमें से जिन परिवारों को राशन के रूप में मदद चाही गई थी, उन परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है, ताकि इस संकट के दौरान उन्हें राहत मिल सके।
साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। संस्था द्वारा राशन सामग्री पैकेट में गेहूं का आटा, चावल, नमक, दाल, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपड़े धोने व नहाने का साबुन, सैनिटरी पेड, सैनिटाइजर व मास्क आदि सामग्री दी जा रही है।
इस प्रयास के साथ संस्था के कर्मचारियों व टीम ने लोगों व बालिकाओं को कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देश दिए व टीकाकरण के बारे में भी जागरूक किया।