चैंबर बनाकर छुपा रखी थी 275 शराब की पेटियां, आबकारी विभाग ने जब्त की 52 लाख की शराब


महू-नीमच फोरलेन स्थित ढाबे के सामने से पकड़ा कंटेनर, आबकारी विभाग धार व बदनावर की टीम ने की कार्रवाई।


DeshGaon
धार Published On :
dhar liquor seized

धार। आबकारी विभाग ने जिले के बदनावर में बड़ी कार्रवाई की है। बदनावर के प्रतीक ढाबे के सामने एक कंटेनर को पकड़ा है जिसमें से आबकारी ने 52 लाख रुपये की शराब बरामद की है।

बताया जा रहा है कि अनाज की बोरियों में छिपाकर शराब को ले जाया जा रहा था। आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। साथ ही अनाज खाली करवाने के बाद कंटेनर में लगे एक गुप्‍त दरवाजे को कटर से काटकर हटाया, इसके बाद शराब की पेटियां निकाली गईं।

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महू-नीमच रोड स्थित हरियाणा पंजाब सोनीपत होटल प्रतीक ढाबे के सामने कंटेनर में लगभग 52 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्‍त कर प्रकरण दर्ज किया है और मामले में एक व्‍यक्ति को भी गिरफ्‍तार किया है।

आबकारी विभाग में बीते सप्‍ताह कलेक्‍टर डॉ. पंकज जैन ने बड़ी सर्जरी की थी। नई टीम जिले में अब तैनात हो चुकी है। हालांकि इनमें अभी कुछ ने अपने कार्यभार नहीं संभाले हैं, लेकिन सोमवार को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्‍त व संयुक्‍त कलेक्‍टर नेहा शिवहरे के कार्यभार संभालते ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

सोमवार को सूचना पर कंट्रोलर आरएस पांडे के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान में वृत बदनावर में हरियाणा पंजाब सोनीपत होटल प्रतीक ढाबे के सामने एमएच 46 एएफ 0785 कंटेनर की तलाशी लेने पर कंटेनर में चावल व पशु आहार भरा हुआ था। जब टीम ने चावल व पशु आहार हटाया तो कंटेनर में बनाया गया गुप्‍त चैंबर मिला।

कटर से काटकर निकाली पेटियां –

इस चैंबर को खोलने के लिए टीम को काफी मशक्‍कत करना पड़ी, लेकिन अंत में कटर मशीन से काटकर चैंबर को खोला। इसके बाद कंटेनर में रखी अंग्रेजी शराब की 275 पेटियां बरामद की गई। इनमें एमपी व्हिस्‍की, बीयर शामिल है।

आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34 (1)क /34(2 ) का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब व वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी प्रशांत मंडलोई, राजेश जैन, आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र चौहान, मुनेंद्र सिंह जादौन, राजकुमार शुक्ला, देवेंद्र शर्मा व आबकारी स्टाफ बदनावर व धार की टीम शामिल थी। कलेक्‍टर जैन की सर्जरी के बाद यह बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा देखने को मिली है।



Related