प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 हजार गरीबों को 29 मार्च को मिलेगा पक्का घर


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मार्च 2021 से मार्च 2022 तक बनाए गए मकानों में 29 मार्च मगंलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली माध्यम से हितग्राहियों को नवीन घर में प्रवेश करवाएंगे।


DeshGaon
धार Published On :
dhar pmay

धार। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अतंर्गत धार जिले में पिछले एक साल में बेहतर तरीके से काम हुआ है। जिला पंचायत के प्रयासों से बीते 365 दिन 18 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2022 के बीच 21 हजार 234 पक्के ग्रामीण आवास बनवाए गए हैं।

यह जिला प्रशासन के खाते में दर्ज बड़ी उपलब्धि है। दरअसल बीता वर्ष 2021 भी कोरोना संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित रहा है। इसके बावजूद लगातार मॉनिटरिंग और मॉर्निंग फॉलोअप जैसी व्यवस्थाओं के माध्यम से आवास कार्यक्रम की गति को प्रभावित होने नहीं दिया।

इसका नतीजा यह है कि एक साल में इतनी संख्या में आवास बना दिए गए हैं। औसत देखा जाए तो प्रति माह साढ़े 1700 आवास बनाए गए हैं।

दो विधानसभाओं में सर्वाधिक आवास –

जिले में यूं तो 761 ग्राम पंचायतें है। 21 हजार के लगभग आवासों का निर्माण 595 पंचायतों में किया गया है। विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन को देखा जाए तो कुल आवास निर्माण का लगभग 70 प्रतिशत आवास निर्माण जिले की दो आदिवासी बाहुल्य विधानसभा कुक्षी और गंधवानी में किया गया है।

इसके तहत कुक्षी-डही-निसरपर में कुल 6706 आवास बनाए गए हैं। वहीं गंधवानी और गंधवानी के बाग में 7461 आवास बनाए गए हैं। दोनों क्षेत्र के कुल आवास 14167 हो रहे हैं।

इनके अतिरिक्त बदनावर में 967, धार में 77, धरमपुरी में 587, मनावर 645, नालछा 552, सरदारपुर 727, तिरला में 1048 पीएम ग्रामीण आवास बनाए गए हैं।

29 मार्च, मंगलवार को होगा गृहप्रवेश –

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मार्च 2021 से मार्च 2022 तक बनाए गए मकानों में 29 मार्च मगंलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली माध्यम से हितग्राहियों को नवीन घर में प्रवेश करवाएंगे।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर भी पंचायतों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

प्रदेश में कुल 5 लाख 50 हजार ग्रामीण आवास हितग्राहियों को मकान में प्रवेश कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

पीएम ग्रामीण आवास योजना की लगातार समीक्षाएं की गई। प्रगति धीमी होने पर मॉर्निंग फॉलोअप सहित अन्य माध्यमों से कार्य को गति दी गई। मार्च 2021 से अब तक करीब 21 हजार 234 आवास पूर्ण हो गए हैं। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है। – केएल मीणा, जिला पंचायत सीईओ, धार


Related





Exit mobile version