धार। देश में खेल के प्रति लगाव आज के समय में देखा जा सकता है और उसी के तहत धार जिला पुलिस लाइन में आयोजित हो रहे 59वीं पश्चिमी अंतरजिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इंदौर-उज्जैन संभाग के 21 जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे।
59वी पश्चिमी अंतरजिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला पुलिस बल, धार द्वारा 27 से 31 मई तक आयोजित कराई जा रही है। इस खेल आयोजन में इंदौर एवं उज्जैन संभाग की 21 जिलों एवं पुलिस प्रशिक्षण इकाइयों के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
स्थानीय पुलिस लाइन, धार में प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे, रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई, साइबर सेल प्रभारी दिनेश शर्मा, थाना नौगांव प्रभारी आनंद तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, यातायात प्रभारी रोहित निकम और उनकी टीम द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा खेल आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस आयोजन के लिए उद्घाटन, समापन एवं स्वागत, आवास व्यवस्था, खेल मैदान, प्रचार-प्रसार, प्रकाश-टेंट-विद्युत, मीडिया समन्वय, चिकित्सा, परिवहन आदि समितियों का गठन किया जा चुका है और समितियों ने सौंपे गए दायित्वों के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दिया है।
सिंह द्वारा सभी समितियों से आमने-सामने की बैठक का आयोजन कर श्रेष्ठ आयोजन व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रतियोगिता में 21 टीम गेम एवं एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धा जिला पुलिस लाइन, धार तथा साई खेल परिसर स्थित विभिन्न खेलस्थलों पर आयोजित की जाएगी। खेल मैदान की सजावट के लिए झंडे एवं बैनर लगाए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई, शनिवार की शाम 5 बजे इंदौर जोन पुलिस महानिरीक्षक (देहात) राकेश गुप्ता के गरिमामयी मुख्य आथित्य, इंदौर देहात उप पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र शेखर सोलंकी एवं धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र के विशिष्ट उपस्थिति में पुलिस परेड ग्राउंड, डीआरपी लाइन, धार पर किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह में होगा। आयोजन में अब तक आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, इंदौर देहात, इंदौर रेलवे, रतलाम के पुलिस अधीक्षकों की उत्साहवर्द्धक उपस्थिति की अनुमति आयोजन समिति को प्राप्त हो चुकी है।
खेल आयोजन के सहयोग में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग, जिला खेल एसोसिएशन विशेष भूमिका में है। जिला धार की खेल टीम की कप्तान सूबेदार मयूरी जॉक को बनाया गया है।