10 वर्षीय बच्ची से चचेरे भाई ने किया रेप, पिता ने घटना छुपाया लेकिन मां पहुंच गई पुलिस थाना


चचेरे भाई ने दिया घटना को अंजाम, अस्पताल में बताया कि खेलते समय बच्चीं को सरिया लगा, बड़वानी अस्पताल पहुंची बच्ची, मां ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को बताया घटनाक्रम, पुलिस ने परिजनों की गतिविधियों पर रखी नजर, तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज, पिता को भी बनाया आरोपी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar rape case

धार। ग्राम बंजारी में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। बच्ची के घर पहुंचने पर खून के निशान देखकर परिजनों ने पूछताछ किया तो दुष्कर्म की बात सामने आई।

दुष्कर्म करने वाला युवक बच्ची का भाई ही होने के कारण पिता व परिजनों ने घटनाक्रम को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता की मां बच्ची को इंसाफ दिलाने की खातिर परिजनों के मना करने के बावजूद थाने पर पहुंची व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों सहित गांव के लोगों से जानकारी जुटाई तो भाई के द्वारा ही दुष्कर्म करने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने मामले में आठ से अधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

टीवी देखने गई थी पीड़िता –

जानकारी के अनुसार बच्ची की मां ने बताया कि

एक दिन पूर्व गांव में स्थित किराना दुकान पर सामान लेने बच्ची के साथ गई थी, तभी रास्ते में बच्ची अपने ताऊ रुखडिया पिता छगन के घर टीवी देखने के लिए चली गई। दोपहर करीब दो बजे बच्ची घर पर आई, तब बच्ची के कपड़ों पर खून के निशान थे। मां ने पूछताछ की तो बच्ची ने भाई राहुल पिता रुखडिया के द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई।

इसके बाद मां ने पति शोभाराम को घटना की जानकारी दी। हालांकि प्रकरण दर्ज करवाने के बजाय परिवार के लोगों में आपसी सहमति बनी व मामले को छुपाया गया।

सरिया लगने की बनाई झूठी कहानी –

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के शरीर से खून बहने पर परिजन गांव के अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई। मनावर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया व तुरंत बच्ची के बारे में जानकारी जुटाई।

हालांकि परिजनों ने झूठी बात कहते हुए बताया कि बच्ची को खेलते समय सरिया लगा है जिसके कारण उसे खून निकल रहा है। लेकिन, पुलिस को परिजनों की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उमरबन पुलिस चौकी की टीम ने परिजनों की गतिविधियों पर नजर रखी।

बच्ची को किया बड़वानी रेफर –

बच्ची की मां ने बताया कि जब वह मामले में प्रकरण दर्ज करवाने के लिए जा रही थी तो पति व जेठ ने थाने जाने से रोका व बच्ची को गंभीर अवस्था में ही बड़वानी लेकर गए। जब पति व अन्य लोग बच्ची को लेकर बड़वानी चले गए और घर पर कोई नहीं था तो महिला थाने पर पहुंची व पुलिस से मदद मांगी। इधर पुलिस को बच्ची को लेकर शुरू से ही आशंका थी, जिसके कारण तुरंत मनावर पुलिस हरकत में आई व महिला से पूरा घटनाक्रम समझा।

पिता को बनाया आरोपी –

थाने पर दर्ज प्रकरण के अनुसार आरोपी राहुल पिता रुखडिया ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तथा पीड़िता के पिता शोभाराम पिता छगन व रुखडिया पिता छगन को मामले में आरोपी बनाया गया है।

दुष्कर्म की बात छुपाने पर पुलिस ने पीड़िता के पिता व उसके ताऊ के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने सबसे पहले राहुल को गिरफ्तार किया। इसके बाद गांव छोड़कर फरार होने के पहले ही शोभाराम व रुखडिया को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस की जांच जारी, पिता व भाई को बनाया आरोपी –

बच्ची के अस्पताल आने की जानकारी गांव से ही मिल गई थी, सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। किंतु पहले बच्ची के सरिये से घायल होने के बारे में बताया गया। किंतु पुलिस को आशंका थी, जिसके चलते गतिविधियों पर ध्यान रखा गया। इसी बीच बच्ची की मां ने पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बच्ची पूर्णतः स्वस्थ है। पुलिस की जांच जारी है। दुष्कर्म की बात छुपाने पर पुलिस ने पिता व उसके भाई को भी आरोपी बनाया है। – ब्रजेश कुमार मालवीय, टीआई, मनावर



Related