धार। रंगपंचमी का पर्व धार शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। पंचमी पर निकलने वाली फाग यात्रा सहित गैरों को लेकर समितियों की ओर से अपनी तैयारियां कर ली गई हैं।
रविवार सुबह 9-30 बजे भोजशाला परिसर से श्री राधा कृष्णा फाग यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें अन्य समितियों सहित समाजों की फाग यात्राएं भी शामिल होंगी।
इस मर्तबा धार शहर में दोनों थाना अंतर्गत से कुल 10 फाग यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर शनिवार दोपहर में सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेकर फाग यात्रा के रुट सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शनिवार शाम को पुलिस अधिकारियों के द्वारा कानून व्यवस्था को देखते हुए एक फ्लैग मार्च भी शहर में निकाला गया। फाग यात्रा को लेकर अतिरिक्त बल के रुप में कोतवाली को एक कंपनी भी मिली है जो फाग यात्रा के साथ ही चलेगी।
12 भवनों से रखी जाएगी नजर –
सीएसपी धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों बैठक लेकर फाग यात्रा के आयोजकों से चर्चा की गई थी, सभी अपने तय रुट से शहर के आनंद चौपाटी पर पहुंचेंगे जहां से सभी आगे की ओर शहर भ्रमण के लिए बढेंगे।
इस मर्तबा पांच बड़ी फाग यात्राओं को लेकर विशेष रुप से व्यवस्था करते हुए इन यात्राओं के साथ ही पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो यात्रा शुरू होने से समापन स्थल तक इनके साथ रहेंगे।
शहर में 21 फिक्ट पॉइंट पर सुबह से लेकर शाम तक पुलिस जवान तैनात रहंगे। साथ ही 5 बाइक पुलिस, 4 मोबाइल लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण करेगी तथा 12 ऊंचे भवनों से पुलिसकर्मी फाग यात्रा वाले रुट पर निगरानी रखेंगे।
इसी तरह से शहर में अलग-अलग चौरहों पर लगे 160 से अधिक कैमरों के माध्यम से भी निगरानी पुलिस लाइन से रखी जाएगी।
170 जवान तैनात –
कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार 5 राजपत्रित डीएसपी रैंक के अधिकारी, 5 निरीक्षक सहित 170 का पुलिसबल रंगपंचमी के लिए शहर में तैनात रहेगा।
शहर में भोज उत्सव समिति की राधा कृष्णा फाग यात्रा, पंछी ग्रुप की फाग यात्रा, दशहरा मैदान की फाग यात्रा, सरस्वती स्कूल के सामने की फाग यात्रा, व्यंकटेश महादेव मिञ मंडल चिटनीस चौक की फाग यात्रा, टायगर ग्रुप फाग यात्रा रासमंडल, लक्कडपीठा चौराहा की फाग यात्रा, देशप्रेमी ग्रुप लुनियापुरा की फाग यात्रा, गुजराती रामी माली समाज की फाग यात्रा, राजपूत समाज की फाग यात्रा शहर में निकलेगी। ग्राम देदला में भी एक फाग यात्रा निकाली जाएगी।
सीएसपी धुर्वे ने चर्चा में बताया कि
शहर में रंगपंचमी को लेकर पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया है, हुडदंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस वैधानिक कार्रवाई भी करेगी।